विद्यार्थियों के लिए ‘संपादकीय लेखन प्रतियोगिता ‘का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य व प्रबंधन विभाग में एमकॉम फाइनल के विद्यार्थियों के लिए रूहानी शर्मा के निर्देशन में ‘संपादकीय लेखन प्रतियोगिता ‘का आयोजन किया गया। आईबी महाविद्यालय में क्लास एक्टिविटी का प्रचलन है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए यह प्रतियोगिता की गई ।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लेखन कौशल को बढ़ावा देना और उन्हें समसामयिक मुद्दों पर अपनी सोच व्यक्त करने का मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में 7 विद्यार्थियों ने ‘ए आई पर अत्यधिक निर्भरता’ तथा ‘प्रतिभा प्रबंधन ‘विषय पर अपनी लेखनी के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए। लेखो की मौलिकता, भाषा शैली और विषय की गहराई के आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया । प्राचार्या डॉ. शशी प्रभा मलिक जी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सहायक होती है । ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों को अपनी सोच को निखारने और विचारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘संपादकीय लेखन’ केवल लेखन कला ही नहीं ,बल्कि समाज की दिशा और दशा को प्रभावित करने का एक सशक्त माध्यम है । ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को न केवल भाषा और अभिव्यक्ति पर पकड़ मिलती है,बल्कि उन्हें जागरूक नागरिक बनने का भी अवसर मिलता है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी तकनीकी सुविधाओं को गहराई से समझ रहे हैं और अपनी सोच को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं । प्रतियोगिता के आयोजन में क्लास मेंटर श्रीमती रूहानी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान शिवानी, तृतीय स्थान अंजलि तथा मंजू को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
Comments