शिविर के पाँचवें दिन हुआ निःशुल्क दंत एवं त्वचा जांच शिविर का आयोजन
BOL PANIPAT , मंगलवार 25 मार्च 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के पाँचवे दिन “यूथ फ़ॉर मॉय भारत एवं यूथ फ़ॉर डिजिटल लिटरेसी” विषय के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिविर के प्रातःकालीन सत्र की शुरुआत योगाभ्यास से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने प्राणायाम एवं विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी, पानीपत से डॉ. पूजा सिंघल, त्वचा चिकित्सक डॉ. संचित गोयल एवं अल्ट्रा साइक्लिस्ट महेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुँचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम में पहुचने पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया व एनएसएस समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को सफलतापूर्वक चल रहे शिविर के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।
वहीं, इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी, पानीपत से पहुंची डॉ. पूजा सिंघल ने विद्यार्थियों के साथ एनीमिया जैसे गंभीर रोग पर एक जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किया। उन्होंने एनीमिया के कारण, लक्षण और इससे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. सिंघल ने बताया कि बेमौसमी खाद्य पदार्थों का सेवन और पैक्ड फूड व फास्ट फूड से परहेज करना एनीमिया से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि हमे रागी, बाजरा जैसे मोटे अनाजों का सेवन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
शिविर के सांयकालीन सत्र में द स्किन एंड टीथ क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. संचित गोयल द्वारा निःशुल्क त्वचा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमे महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने अपनी त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए परामर्श लिया। डॉ. गोयल ने छात्रों को अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार उचित फेसवॉश, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी।
इस दौरान कार्यक्रम में रेवाड़ी से हांगकांग तक 15 देशों की साइकिल यात्रा करने वाले अल्ट्रा साइक्लिस्ट महेश कुमार ने शिविर में शिरकत की। उन्होंने शिविर में स्वयंसेवकों को मानसिक स्वास्थ्य तथा विश्व बंधुत्व के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। प्रतिदिन व्यायाम द्वारा हम अपने जीवन को रोगमुक्त रखकर व स्वस्थ रहकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते है।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता और डॉ. मनीषा डुडेजा जा ने बताया कि यह शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने और युवाओं को डिजिटल साक्षरता के महत्व को समझाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि शशक्त समाज के निर्माण के लिए युवाओं का जागरूक होना बेहद जरूरी है।
Comments