Sunday, June 15, 2025
Newspaper and Magzine


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने थाना औद्योगिक सेक्टर 29 का औपचारिक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 21, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 21 मई 2024, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बुधवार को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड के रजिस्टर व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरिक, मैस व मालखाना का जायजा लिया। खामियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बैठक में सर्वप्रथम कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिए कि दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें। लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें।
मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए।
महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने निर्देश दिए की थाना, चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाई करें। आपराधिक प्रकार की घटना घटीत होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबंदी कर आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाए। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष, एसपी रीडर एएसआई सुभाष व थाना में तैनात अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहें।

Comments