Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी के सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 7, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 07 मार्च 2025, निवेशकों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस टीम ने वीरवार को ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुशील धीमान निवासी मॉडल टाउन समालखा के रूप में हुईं।
आरोपी सुशील धीमान ने समालखा में कंपनी का सुविधा केंद्र खोला हुआ था। स्पेशल डिटेक्टिव युनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि सघंन पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

यह है मामला

समालखा जौरासी रोड निवासी सोहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पावटी निवासी प्रदीप ने उससे कहा कि वह ह्यूमन वेल्फेयर क्रेडिट एंड थ्रिप्ट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में एजेंट है। सोसायटी कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। कंपनी एफडी, आरडी, मंथली इंनकम प्लान, सुकन्या समृधि योजन जैसे अकाउंट खोलने का कार्य करती है और सरकारी बैंकों से ज्यादा ब्याज देती है। उससे कहा गया कि कंपनी में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। विश्वास में लेकर हथवाला रोड पर स्थित सोसायटी के ब्रांच मैनेजर व एजेंट प्रदीप ने उसका व पत्नी का आरडी अकाउंट खोल दिया। जिसमें 2200 रूपए महीना के हिसाब से निवेश किए। इसके बाद तीन साल के लिए पत्नी की 2.50लाख रूपए की एफडी करवा दी। सास रोशनी की 6 साल के लिए 2 लाख रूपए की एफडी करवा दी। अप्रैल 2024 में दोनों ने उसको आरडी अकाउंट में आगे निवेश करने से मना करते हुए कहा की कंपनी का ऑनलाइन पोर्टल बंद है। आरोपियों ने कंपनी की दोनों ब्रांच बंद कर दी। कंपनी में उसने कुल 5 लाख 58 हजार 800 रूपए निवेश किये। निवेश किये पैसे मांगने पर आरोपियों द्वारा उसको बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। थाना समालखा सोहन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि अन्य निवेशकों द्वारा उक्त सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत मिलने में विगत दिनों सोसायटी के अधिकारियों व एजेंट के खिलाफ चार अन्य मामले थाना चांदनी बाग, थाना सनौली, थाना इसराना व थाना तहसील कैप में दर्ज किये गए थे।
थाना तहसील कैंप में दर्ज मामले में सोसायटी की बिचपड़ी चौक के सुविधा केंद्र संचालक आरोपी परमानंद चतुर्वेदी निवासी किशनपुरा को 4 मार्च को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुलशन ने बताया कि मिली शिकायतों के अनुसार लोगों को फिक्स डिपोजिट (एफडी), रिकरिंग डिपाजिट (आरडी) समेत विभिन्न योजनाओं के नाम से सोसायटी में पैसा लगाने पर मोटे रिटर्न का झांसा दिया जाता था। आरडी व एफडी का समय पूरा होने के बाद भी निवेशकों के पैसे नहीं लौटाए। अब सभी कार्यालय बंद है।

Comments