सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं का लाभ उठाएं: उपायुक्त
– मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम 85 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करता है।
– फसल उत्पादन के जोखिम को कम करने के लिए उठाए जा रहे प्रभावी कदम।
– किसान ले सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ।
BOL PANIPAT , 12 मार्च। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और फसल उत्पादन के जोखिम को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये निर्णयों को धरातल पर उतारा जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि इसी उद्देश्य से किसानों को कम पानी लागत में अधिक उत्पादन के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 85 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों को सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ उठाना चाहिए। सरकार का मानना है कि इससे पानी बचाने और इसका संचयन करने में खास मदद मिलने के साथ ही भूमिगत जल स्तर को भी रिकवर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों को कृषि से संबंधित सिंचाई के नये आधुनिक तकनीकी साधन उपलब्ध कराने के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना शुरू की है। यह मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस विधि से रासायनिक उर्वरकों के साथ घोल बनाकर फसल तैयार की जा सकती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वो इस योजना के साथ जुड़े व इसका लाभ लेकर अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाएं।
Comments