कृषि अवसरंचना कोष योजना का उठाए लाभ: उपायुक्त
BOL PANIPAT , 3 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि अवसरंचना कोष योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के लिए अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें दो वर्षों तक ऋण वापसी स्थगन अवधि भी शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए एग्री इंफ्रा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेजों की सूचि भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कृषि अवसरंचना कोष योजना के तहत कृषि उद्यमी, स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन, संयुक्त देयता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उत्पाद विपणन सहकारी समितियां तथा सहकारी संघ ऋण सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
Comments