Monday, April 21, 2025
Newspaper and Magzine


नई सरकार का पहला कार्यक्रम पानीपत मैराथन लिम्का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में करेगा नाम दर्ज :उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 25, 2024 Tags: , , , , ,

-मैराथन की तैयारियों को प्रशासन ने दिया अंतिम रूप
-मैराथन कार्यक्रम में 65 वर्ष के बुर्जग भी करेंगे पदयात्रा
-कार्यक्रम स्थल को आधुनिक तरीके से किया जा रहा तैयार
-43 हजार से ज्यादा धावकों ने साइट पर किया पंजीकरण

BOL PANIPAT , 25 अक्टूबर। ऐतिहासिक नगरी में 27 अक्टूबर को होने वाली मैराथन की तैयारियों को प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। मैराथन स्थल को बेहतरीन तरीके से सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह का पानीपत मैराथन का सरकार बनने के बाद पहला कार्यक्रम है जिसमें प्रशासन किसी भी तरह की कौर कसर नहीं छोडऩा चाहता। मैराथन में पहुंचने वालों के लिए प्रशासन की तरफ से प्राईवेट स्कूलों का भी सहयोग लिया गया है।
   उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मैराथन से संबंधित विभागों और शेष बची धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए कहा कि अगर सभी का परस्पर सहयोग रहा तो यह मैराथन लिमका गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने में सफल रहेगी क्योंकि जिस तरह से पंजीकरण की गति चल रही है उससे यह आकड़ा रोजना बदल रहा है। अब तक 43 हजार से ज्यादा धावकों ने साइट पर पंजीकरण करवा लिया है।
   उपायुक्त ने बताया कि जिन सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अलावा अन्य सहयोगी संगठन मैराथन में भागीदारी कर रहे है उन्हें अच्छी क्वालिटी की टी-शर्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टिïगत नेहरू युवा केंद्र व पुलिस के 500 कर्मचारी वालंटियर के रूप में मैराथन में भूमिका निभायेेंगे। 125 के करीब बसें लगाई गई है जो गांव से धावकों को लेकर सैक्टर 13-17 मैराथन स्थल पर पहुंचेगी।      
    कार्यक्रम में डीपो होल्डरों का भी सहयोग लिया जा रहा है। मैराथन में पहुंचने वालों वाहनों के लिए यमुना एनकेल्व में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए पास की भी व्यवस्था की गई है। धावकों के आगे आगे पुलिस विभाग की दो मोटर साइकिलें रास्ता बताती हुई चलेगी। 500 वीआईपी मैराथन में शिरकत करेंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि मैराथन स्थल पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। जहां से मैराथन गुजरेगी उस जगह पर पानी का छिडक़ाव करवाया गया है। 30 के करीब स्टाल लगायें गए है जो धावकों को अच्छे व्यंजन व रोजमर्रा की खादय चीजें उपलब्ध करवायेंगे।

   उपायुक्त ने बताया कि करीब 4 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संबोधन रहेगा। इसको लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनाया गया है। बसों के लिए पास वितरीत किए गए है। स्टाफ के सदस्यों के लिए परिचय पत्र का प्रावधान किया गया है। मोबाइल शौचालय भी बनाये गए है।
     मैराथन के नोडल अधिकारी डॉ.पंकज ने बताया कि 10 एंबुलैंस की व्यवस्था की गई है। पूरा कार्यक्रम जेनरेटर बेस रहेगा। इसकी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री स्टालों का मुआयना भी करेंगे। संबंधित विभाग के स्टाल भी मैराथन में नजर आयेंगे। जहां जहां से मैराथन गुजरेगी वहां पर लाइट की व्यवस्था को दूरस्थ किया गया है।
    नोडल अधिकारी ने बताया कि मैराथन स्थल पर फिटनेस से संबंधित जानकारियां भी कार्यक्रम में दी जाएगी। कार्यक्रम में कई गायकों को भी आमत्रिंत किया गया है। मैराथन स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन पर धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है।  मैराथन में 65 वर्ष के बुर्जगों की पद यात्रा भी देखने को मिलेगी।      
      इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भटट, निगम कमिशनर जैनेन्द्र सिंह छिल्लर, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल, एमडी शुगरमील मनदीप, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल के अलावा राहगीरी संयोजक संदीप जिंदल एडवोकेट, सविता आर्य, इरफान, आर डब्लू ए भीम सचदेवा, सोनू जी, अनिल शर्मा एडवोकेट, आई टी प्रमुख प्रिंस वर्मा,सोशल मीडिया प्रमुख तुषार चावला व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments