Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


शहीदों के जीवन से ले राष्ट्र और समाज हित की प्रेरणा: प्रमोद विज

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 23, 2024 Tags: , , , , ,

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष आवासीय कैंप का छठा दिन, शहीदी दिवस को श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया  

-व्यक्तित्व निखार और जन कल्याण के भाव का विकास एनएसएस का मुख्य ध्येय: अवनीत कौर निवर्तमान महापौर पानीपत

PANIPAT AAJKAL : 23 मार्च.एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र के सौजन्य से चलने वाले सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का आज छठा दिन रहा । रात-दिन चलने वाले इस आवासीय कैंप में कॉलेज एनएसएस यूनिट्स के लगभग 150 स्वयंसेवक भाग ले रहे है । कैंप के छठे दिन का उदघाटन एवं आगाज मुख्य अतिथि प्रमोद विज विधायक (शहरी) पानीपत ने किया । उनके साथ अतिविशिष्ट उपस्थिति में अवनीत कौर महापौर  पानीपत, विजय जैन और लोकेश नांगरू पार्षद मॉडल टाउन पानीपत उपस्थित रहे । मेहमानों का स्वागत कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग और डॉ संतोष कुमारी ने किया । इस बार के कैंप का थीम ‘आत्मनिर्भर युवा, आत्मनिर्भर भारत’ है । आज शहीदी दिवस होने के कारण कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथिगणों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने राम लाल चौक जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और देश प्रेम से भरे भाव व्यक्त किये । प्राचार्य अनुपम अरोड़ा ने भगत सिंह, शिवराम हरी राजगुरु और सुखदेव थापर की शहादत और देश की आजादी में शहीदों के योगदान पर चर्चा करते हुए शहीद-ए-आजम का प्रिय गीत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गुनगुना कर सभी को भावुक कर दिया । कैंप के सभी स्वयंसेवकों ने इन छः दिनों में वित्तीय स्वतंत्रता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, जल संरक्षण, प्रदूषण और पर्यावरण संतुलन, कन्या भ्रूण हत्या, स्वच्छता, लैंगिक समानता, साक्षरता, परिवार कल्याण और पोषण, महिलाओं की स्थिति और सुधार के उपाय, आपदा राहत तथा पुनर्वास, समाज में व्याप्त बुराईयाँ, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग आदि जैसे विषयों पर अपना ज्ञानवर्धन कर रहे है । विदित रहे कि इस कैंप को आयोजित करने के लिए विशेष धनराशि कॉलेज को प्रदान की गई है और इस कैंप में सामाजिक सरोकार के मुद्दो पर गम्भीरता के साथ विचार-मंथन और कार्य किया जा रहा है । एनएसएस प्रतिभागियों का मार्ग दर्शन करने के लिए प्रमुख समाज सेवी और विषयो के पारंगत विद्वानों ने कैंप का हिस्सा बन अपने अनुभवों का लाभ प्रतिभागियों को दिया । स्वयंसेवकों ने देश की एकता और अखंडता के लिए एक रैली भी निकाली ।   

प्रमोद विज विधायक (शहरी) पानीपत ने सामूहिक जीवन और टीम वर्क के महत्व को समझाते हुए कहा कि ऐसे कैम्पों के माध्यम से सीखी गयी बातें और शिक्षा जीवन पर्यन्त काम आती हैं । टीम वर्क से हममें रचनात्मकता आती है और इससे हम सीखने को प्रोत्साहित होते है । टीम वर्क हमें पूरक शक्तियां भी प्रदान करता है । तनाव को कम करना, प्रदर्शन में सुधार और हमारी दक्षता और उत्पादकता में वृद्धि इसके अन्य फायदे है । भगत सिंह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि समाजसेवा क्या होती है ये हमें शहीदों से सीखना चाहिए जो राष्ट्र और समाजहित में अपनी जान तक न्योछावर करने से भी नहीं घबराए । देश और समाज हित से बड़ा कोई कार्य नहीं है और ऐसे ही गुण हमें अपने शहीदों के जीवन से ग्रहण करने चाहिए ।

अवनीत कौर महापौर पानीपत ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) 1969 में 37 विश्वविधालयों में शुरू की गई थी जिसमें 40 हज़ार छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया था । इस योजना के अंतर्गत सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व के विकास पर प्राथमिक ध्यान दिया जाता है जिसमे जन कल्याण का भाव भी निहित होता है । वर्तमान में देशभर में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं एनएसएस से जुड़े हुए हैं । इस योजना की शुरुआत से ही इससे जुड़े उच्च शिक्षा के विश्वविधालय, कॉलेज और संस्थानों को इसकी गतिविधियों से सीधे लाभ हुआ है । एनएसएस लेने के बाद प्रत्येक एनएसएस स्वयंसेवी को हर वर्ष कम  से कम 120 घंटे की सेवा करना अनिवार्य होता है । यह कार्य एनएसएस शाखाओं द्वारा अपनाए गए गांवों, झोपड़ियों, स्कूल या कॉलेज परिसरों में किया जा सकता है । आमतौर पर अध्ययन के घंटों के बाद इसे साप्ताहिक छुट्टियों के दौरान किया जाता है । इसके अलावा प्रत्येक एनएसएस इकाई स्थानीय समुदायों को शामिल करके कुछ विशेष परियोजनाओं के साथ अपनाए गए गांवों या शहरी झुग्गियों में 7 दिनों की अवधि के विशेष शिविरों का आयोजन भी करती है ।

लोकेश नांगरु ने कहा कि एनएसएस की गतिविधियों में भाग लेना और समाज के लिए कार्य करना वाकई में हमारे व्यक्तित्व के विकास में सहायक सिद्ध होता है । उन्होनें उम्मीद जताई की सभी एनएसएस कार्यकर्ता इस कैंप का भरपूर लाभ उठाएंगे और समाज में अपने लिए एक नई पहचान स्थापित करने में कामयाब होंगे ।

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा और देश सेवा के लिए तैयार करना और समाज के निर्माण एवं प्रगति में उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराना है । आज एनएसएस के तहत बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए जा रहे हैं और इसका समाज को तो लाभ होता ही है बल्कि इससे युवाओं के व्यक्तित्व में भी निखार आता है । एनएसएस स्वयंसेवी युवा हैं और वे समाज के सबसे गतिशील वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं । ऐसे में उनकी उर्जा और दक्षता का उचित इस्तेमाल करने की आवश्यकता है । यही कार्य ऐसे कैंपो के आयोजन के माध्यम से किया जाता है । एनएसएस सरकार द्वारा शुरू की गयी एक शानदार और वैचारिक रूप से प्रेरित करने वाली योजना है । दुनिया भर में युवाओं को इतना बड़ा कार्यक्षेत्र और कहीं नहीं मिलता है । उन्होनें कहा कि यदि सभी सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों में एनएसएस को अनिवार्य बना दिया जाए और इसे पाठ्यक्रम के भाग के रूप में एकीकृत कर दिया जाए तो इसके जो फायदे हमें मिलेगे उन्हें हम सपने में भी नहीं सोच सकते है ।

       प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को समुदाय को समझने का अवसर प्रदान करता है । इनको समझने के बाद ही छात्र समाज की जरूरतों और समस्याओं को हल कर सकते है । एनएसएस छात्रों को व्यक्तियों और बड़े पैमाने पर समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं का व्यावहारिक समाधान खोजने के अवसर उपलब्ध कराता है । एनएसएस समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के समग्र उद्देश्य के साथ युवाओं की सामाजिक चेतना जागृत करता है । एनएसएस छात्रों को सामाजिक सेवा एवं राष्ट्रीय विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए और समुदाय की मदद करने के लिए सक्षम बनाता है । एनएसएस के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को विश्वविधालय से मेरिट प्रमाणपत्र मिलता है जो भविष्य में उन्हें रोजगार दिलाने में भी मददगार साबित होता है । यह सात दिवसीय शिविर प्रोग्राम भी सभी कार्यकर्ताओं के जीवन में सफलता लायेगा ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है ।

       इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में डॉ एसके वर्मा, दीपक मित्तल, चिराग सिंगला आदि मौजूद रहे ।

Comments