ग्रैंडपेरेंट्स डे समारोह के माध्यम से बच्चों को दिया बुजुर्गों के प्रति आदर सम्मान का संदेश.
BOL PANIPAT : जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल में दादा-दादी, नाना-नानी समारोह का आयोजन किया गया । इसमें प्री नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों के ग्रैंड पेरेंट्स को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे वरिष्ठ अतिथियों सहित चेयरमैन अतुल जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
तत्पश्चात नन्हे मुन्नो ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स के सम्मान में रंगारंग गीत व नृत्य की प्रस्तुति के सात्विक ने मनमोहन कविता, दूसरी कक्षा के छात्रों ने स्किट के माध्यम से दादा-दादी द्वारा सिखाए संस्कारों को दिखा सबको भावविभोर किया और पुराने गीतों के माध्यम से तुझ में रब दिखता है प्यारे दादा आदि गीतों के द्वारा सबका मनोरंजन किया ।
बच्चों ने भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की कार्यक्रम में ग्रैंड पेरेंटएस, टैलेंट हंट, म्यूजिकल चेयर में मुनेश और राम सिंह विजयी रहे । कपल डांस में माया और राजेश सिंह ने बाजी मारी ।
चेयरमैन अतुल जैन ने सभी ग्रैंड पेरेंट्स का तह दिल से अभिनंदन किया और अपना आशीर्वाद बनाए रखने को कहा । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों को ग्रैंडपेरेंट्स के प्रति संवेदनशील बनने हेतु प्रेरित किया । प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने ग्रैंड पैरेंट्स के अभिनंदन के साथ अपना आशीष विद्यालय पर बनाए रखने को कहा और बच्चों को समझाया कि बुजुर्ग परिवार की नींव होते हैं अतः उनके प्रति आदर व सेवा भावना अनिवार्य है । उनके दिए संस्कारों अनुभव जीवन में बहुत महत्व रखते हैं । इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments