Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


पीकेजी कॉलेज में टैलेंट शो का आयोजन किया .

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 27, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT :  मतलौडा  स्थित पीकेजी कॉलेज में टैलेंट शो कंपटीशन का आयोजन किया गया  ,इस शो  में युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।  प्रतियोगिता  में विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया ।कार्यक्रम  संयोजिका गुरमीन कौर ने बताया कि   प्रतिभा खोज प्रतियोगिता से   विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है   कॉलेज के अध्यक्ष CA  गौरव जैन ने  इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सबको बधाई दी. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ  राजेश गार्गी ने बताया कि प्रतिभागियों ने एक दूसरे को टफ कंपटीशन दिया।  रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी देखने को मिला नए विद्यार्थियों ने भी खूब उत्साह दिखाया। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में डांसिंग, सिंगिंग, जोक्स, शायरी  आदि  प्रतियोगिताएं हुई तथा डांसिंग कॉन्पिटिशन में बीबीए छात्रा श्रुति ने फर्स्ट पोजीशन हासिल की  व  दिशा बीसीए छात्रा ने सेकंड पोजीशन हासिल की  शायरी में आदित्य ने फर्स्ट पोजीशन हासिल की व सिंगिंग में बीटेक छात्र  सुशील ने फर्स्ट पोजीशन हासिल की. एमबीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने किसान आंदोलन पर एक्ट प्ले किया कॉलेज के डायरेक्टर ने यह भी बताया कि हम विद्यार्थियों के लिए आने वाली 4 अक्टूबर  दिन शुक्रवार  को टिकट टू बॉलीवुड के लिए ऑडिशन करने जा रहे हैं ।  जिसमें मुंबई से आई हुई टीम बच्चों के ऑडिशन लेगी। जो बच्चे इसमें चयनित होंगे उन बच्चों को टीवी शो व बॉलीवुड की पिक्चरों में पिक्चरों में काम करने का मौका मिल सकता है. इस कार्यक्रम में डीडीयू प्रमुख दीपक शर्मा अप्लाइड साइंस प्रमुख  कपिल शर्मा, पूजा जहां साहिल प्रीति चंचल आदि मौजूद रहे

Comments


Leave a Reply