शिक्षकों और छात्रों ने बजट के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया।
BOL PANIPAT : आई.बी.(पी.जी.)कॉलेज में बजट 2025-26 पर एक चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। इस चर्चा का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय नीति और देश के आर्थिक विकास से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करना था। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर शशिप्रभा मलिक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को बजट के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करते है और उन्हें देश की वित्तीय नीतियों के प्रति जागरूक करते है । उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग को भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग से हिमांशी ने विस्तार में बजट के मौजूदा प्रस्ताव और उनके संभावित प्रभावों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि बजट में किस तरह से विभिन्न सेक्टरों जैसे कि शिक्षा,स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि सभी विषयों पर ध्यान दिया गया है। सरकार द्वारा 12 लाख रुपए तक की आय पर आयकर कर में राहत देने से मध्यमवर्ग को अत्यधिक लाभ होगा। इससे मध्यवर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी और मांग में वृद्धि होगी। 11.21 लाख करोड़ के अनुमानित पूंजीगत व्यय से गुणक प्रभाव से देश में आर्थिक विकास होगा। इस बार जेंडर बजटिंग के लिए भी अधिक धन आबंटित किया गया है जिससे देश में आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा मिलेगा। इस प्रकार यह एक व्यापक दृष्टिकोण का बजट है।
Comments