हाली अपना स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया.
BOL PANIPAT : माता सीता रानी सेवा संस्था के अंतर्गत चल रहे हाली अपना स्कूल में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंध निदेशक एवं संरक्षिका मधु यादव को सम्मानित किया गया। जिनका अध्यापन के कार्य में 35 वर्षों का अनुभव रहा है। शहर के जाने-माने एवं प्रतिष्ठित स्कूलों में उन्होंने अध्यापन एवं प्राचार्य के तौर पर कार्य किया है। अपने अध्यापन के अनुभवों को बताते हुए मधु यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि हमेशा अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जीवन में अध्यापक के महत्व को समझाया की एक अध्यापक आने वाले समाज की नींव को मजबूत बनाने का कार्य करता है इसीलिए हमें अपने अध्यापकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए जो एक नए देश और नए युग को लाने वाले बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। निर्मला देशपांडे संस्थान के निदेशक राम मोहन राय ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया और बताया की अध्यापक हमें हमेशा आगे बढ़ाने का का कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा माता सीता रानी सेवा संस्था की महासचिव पूजा सैनी, रोजी चावला, सोनिया गर्ग,श्रुति जैन ,सोनी यादव, डोली अवस्थी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Comments