तहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के कार्य को जल्द से जल्द निपटाए तहसीलदार- डीसी सुशील सारवान
डीसी सुशील सारवान ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक
BOL PANIPAT , 28 मार्च। डीसी सुशील सारवान ने मंगलवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले की सभी तहसील व उपतहसीलों में लंबित पड़े इंतकाल के मामलों में तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में पुन: बैठक लेकर इंतकाल संबंधी कार्य की समीक्षा करेंगे।
बैठक में डीसी सुशील सारवान ने गिरदावरी के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शामलात देह, राजस्व रिकवरी, तहसीलों में जारी किए जाने वाले जाति व आय प्रमाण पत्र, स्टैम्प ड्यूटी तथा राजस्व के कोर्ट केसों को जल्द से जल्द निपटाने के बिन्दुओं को भी रिव्यू किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में जाति और आय प्रमाण पत्र के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, उन्हें बिना विलम्ब के जारी करने की कोशिश करें।
Comments