भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला पानीपत का 11 वां जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
BOL PANIPAT : 25 मई 2025 भगतसिंह स्मारक में स्वतंत्रता सेनानी कामरेड टीका राम सखुन सभागार में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला पानीपत का 11 वां जिला सम्मेलन कामरेड माम चंद सैनी, सेवा सिंह मलिक व विदुर फौर एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में सर्वप्रथम कामरेड सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट व कामरेड मंगल सिंह दिलावरी ने भगतसिंह स्मारक के प्रांगण में कम्यूनिस्ट पार्टी का झंडा फहराया तथा सभी डेलीगेट साथियों ने शहीद राजगुरु, सुखदेव व भगतसिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि नारे लगाते हुए अर्पित की। उसके बाद जिला सह सचिव राम रतन एडवोकेट ने मंच संचालन किया
कामरेड विदुर एडवोकेट ने दिवंगत साथियों को याद करते हुए शोक प्रस्ताव पेश किया तथा सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन उद्घाटन कामरेड सत्येन्द्र गिरी एडवोकेट राज्य सह सचिव ने किया। राम मोहन राय एडवोकेट सदस्य जिला कौंसिल ने सम्मेलन को शुभकामना दी । उसके बाद सम्मेलन में जिला सचिव पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने सभी डेलीगेट साथियों का स्वागत व क्रान्तिकारी अभिनंदन करते हुए पिछले तीन साल के काम की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पर चर्चा में कामरेड सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट , सेवा सिंह मलिक , कामरेड माम चंद सैनी,कामरेड जय भगवान सैनी दरियापुर आदि ने भाग लिया। बहस व चर्चा के उपरान्त रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पास किया गया। विचार विमर्श के बाद सम्मेलन में 24 सदस्यों की जिला कौंसिल व 7 सदस्यों की जिला कार्यकारिणी चुनी गई तथा पवन कुमार सैनी एडवोकेट को जिला सचिव विदुर फौर एडवोकेट व श्री राम रतन एडवोकेट को सहायक सचिव चुना गया। सम्मेलन में पार्टी की मजबूती व जन समस्याओं पर काम करने के लिए सभी ने सुझाव व विचार रखे। सम्मेलन में वरिष्ठ कर्मचारी नेता कामरेड मंगल सिंह दिलावरी, कामरेड सुरत सिंह देशवाल एडवोकेट,माम चंद सैनी, कामरेड सेवा सिंह मलिक, कामरेड सुदर्शन कश्यप व मुख्य अतिथि सत्येन्द्र गिरी एडवोकेट व विशिष्ट अतिथि कामरेड जिले सिंह पाल को फूल मालाएं व शाल दे कर सम्मानित किया गया । उसके बाद राज्य सम्मेलन के लिए 15 साथियों को डेलीगेट चुना गया ।अंत में कामरेड जिले सिंह पाल ने सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए सम्मेलन का समापन किया। सम्मेलन में अटावला,सींक, दरियापुर,निम्बरी, उग्रा खेड़ी, छाजपुर,कुटानी,कुटानी रोड, वार्ड नंबर 11 , देशराज कालोनी व माडल टाऊन,बबेल रोड के साथियों ने भाग लिया।इस अवसर पर सनोवर राणा,शीश राम तोमर, प्रेम सिंह धीमान, ओम सिंह यादव, भुपेंद्र कश्यप,भान सिंह, सतीश यादव,ओम प्रकाश कश्यप, जुबेर, जुनैद राणा इत्यादि भी उपस्थित रहे।
Comments