महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद.
BOL PANIPAT : 01 अक्तूबर 2024, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने अर्जुन नगर में महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सोमवार देर शाम अर्जुन नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश निवासी डीग पुंडरी कैथल हाल किरायेदार अर्जुन नगर के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
-यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में रीटा पत्नी आनंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने तीन बच्चों के साथ अर्जुन नगर में किराये के मकान में रहती है। इसी मकान में राजेश निवासी डींग पुंडरी कैथल भी किराये पर रहता है। 30 सितम्बर को दिन में करीब 1 बजे उसकी राजेश के साथ मारपीट हो गई। राजेश ने पास में पड़ा चाकू उठाकर जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन पर काफी वार कर दिए। मकान मालिक विकास उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया। थाना पुराना औद्योगिक में रीटा की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी।
Comments