हलवाई हट्टा में सुनार की दुकान से 12 किलो चांदी चोरी कर भागा आरोपी कारीगर यूपी के उन्नाव से गिरफ्तार. 5 किलो चांदी बरामद.
BOL PANIPAT : 17 मई 2025 , पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस टीम ने हलवाई हट्टा सुनार की दुकान से करीब 10 लाख रूपए कीमत की 12 किलो चांदी चोरी कर भागे आरोपी कारीगर को यूपी के उन्नाव से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के उन्नाव जिला के गांव थाना पोस्ट निवासी आजाद सिंह के रूप में हुई।
थाना शहर प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि थाना शहर में वर्मा चौक कुटानी रोड निवासी राकेश पुत्र जगदीश चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने सुभाष बाजार हलवाई हट्टा में सुनार की दुकान की हुई है। उत्तर प्रेदश के उन्नाव जिला के गांव थाना पोस्ट निवासी आजाद पुत्र हरिशंकर सराफा बाजार में करीब एक साल से सुनार की दुकान पर काम कर रहा था। 16 दिसंबर 2024 को आजाद उसके पास आया और काम मांगा। उसने कारीगर आजाद को 20 हजार रूपए प्रतिमाह तनख्वाह काम पर रख लिया। शाम को दुकान बढ़ाने लगे तभी आजाद कहने लगा वह दो तीन दिन में गावं से बच्चों को लाएगा, अभी वह अकेला है तो दुकान में ही सो जाएगा। उसने रात में आजाद के दुकान में सोने की हां कर दी।
25 दिसंबर को आजाद ने 2 किलो चांदी ज्यादा मांगी और कहा वह 2 घंटे ओवर टाइम काम कर लेगा। प्रति दिन की तरह 26 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे वह दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान का शटर पूरा ना खुलकर थोड़ा खुला था। उसने कुछ देर आजाद का इंतजार किया। काफी देर तक नहीं आया तो उसने स्वयं पूरा शटर खोला। कारीगर आजाद का आसपास पता करने पर भी कुछ जानकारी नहीं मिली। उसने दुकान में सामान चेक किया तो 12 किलो कच्ची चांदी नहीं मिली। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को घुमाया हुआ था और वायर निकली हुई थी। सीसीटीवी चैक करने पर आजाद दुकान में चोरी कर सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर जाता दिख रहा है। आरोपी आजाद लाखों रूपए कीमत की 12 किलो चांदी चोरी कर ले गया। थाना शहर में राकेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि थाना शहर पुलिस टीम ने आरोपी आजाद के संभावित ठीकानों पर दंबिश देते हुए गत मंगलवार को यूपी के उन्नाव से गिरफ्तार किया। आरोपी आजाद ने पूछताछ में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी दुकान से कच्ची चांदी चोरी कर ट्रेन से अपने गांव भाग गया था। जिसमे से कुछ चांदी उसने गला कर यूपी में 1 लाख 70 हजार रूपए में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी आजाद के कब्जे से बची चोरीशुदा 5 किलो चांदी बरामद कर शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments