Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


ई-रिक्शा चोरी करने वाला आरोपी चोरीशुदा ई-रिक्शा सहित काबू

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 31, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : थाना सैक्टर 29 के अंतर्गत पुलिस चौकी किशनपुरा की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की आपके एरिया में चोरी हुई ई-रिक्शा लिए हुए एक व्यक्ति महिला बाल पार्क के पास मॉडल टाउन में खड़ा हुआ है जो किसी के इंतजार मे है जो तुरन्त पुलिस टीम ने तुरन्त मिली हुई गुप्त सूचना के मुताबिक बाल पार्क के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति ई-रिक्शा लिए हुए खड़ा हुआ है और किसी से फोन पर बात कर रहा है जो पुलिस की टीम ने व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम कमल पुत्र राजेराम निवासी गांव खातला थाना सफीदों जिला जीन्द हाल लाठर कालोनी गाँव सौदापुर पानीपत बतलाया । जिसको ई-रिक्शा के बारे पुछा तो इधर उधर की बाते करने लगा जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो व्यक्ति ने ई-रिक्शा को चोरीशुदा बताया । चोरीशुदा ई-रिक्शा को कब्जा पुलिस मे लेकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि वह गलत संगत मे पडने के कारण नशा करने का आदी हो गया था नशे की लत को पूरा करने के लिए दिनांक 28-03-2025 को समय सुबह 5 बजे के करीब संजय चौक से एक रिक्शा चोरी लेकर सवारी लेकर सौदापुर तक गया था और सौदापुर सवारी छोड़कर जो रिक्शा किराया मिला था उन पैसो से नशा करके ई-रिक्शा को लेकर मॉडल टाउन मे पार्क के पास खड़ा करके ई-रिक्शा को बेचने की फिराक मे था ।

आरोपी के खिलाफ थाना चाँदनी बाग पानीपत मे 2 अन्य मुकदमे दर्ज है ।

थाना सैक्टर 29 मे है मामला दर्ज—-दिनांक 29-03-2025 को शिकायतकर्ता राजेश पुत्र रणधीर निवासी 8 मरला सिटी केबल रोड पानीपत ने शिकायत दे बताया था कि उसने एक ई-रिक्शा नम्बर HR67D1490 लखदातार आटो एजेन्शी जाटल रोड पानीपत से किराये पर ले रखी थी दिनाँक 28.03.2025 की सुबह समय करीब 4.00 AM पर अपने घर सजंय चौक से होते हुये अनाज मण्डी कट से वापसी सजंय चौक आते हुये खादी आश्रम लोहे के पुल के पास से दो सवारी संजय चौक की मिली मैंने सजंय चौक जाटल रोड पर सवारी को उतारा तो उन्होने मुझे 200 रुपये दिये जो मेरे पास खुले पैसे ना होने के कारण मैं अपनी E रिक्शा को जाटल रोड पर खड़ी कर के सनोली रोड सजंय चौक पर लगी एक चाय की रहेडी पर खुले पैसे लेने के लिये चला गया जब वह वापसी वहाँ पर आया तो उसे उसकी ई-रिक्शा वहाँ नहीं मिली

Comments