Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


1 किलो 400 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को हिमाचल से गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 14, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 14 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मागर्दर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस की टीम ने 1 किलो 400 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भूंतर से काबू किया। आरोपी की पहचान रोहित उर्फ रवि निवासी टरवाई मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते वीरवार को टोल प्लाजा के पास महिंद्रा टीयूवी गाड़ी सवार चार नशा तस्करों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास गाड़ी से 1 किलो 400 ग्राम चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ था। आरोपी नशा तस्करों की पहचान जगदीश निवासी टीकरी, पूर्णचंद उर्फ पंक्कू निवासी नाडी, भूपेंद्र निवासी चवाड़ी व गनदीप उर्फ गगन निवासी बटानंद मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई थी।
पूछताछ चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वह एक साथ मिलकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त चरस हिमाचल प्रदेश के मंडी के टरवाई गांव निवासी रोहित उर्फ रवि से कम कीमत पर खरीदकर महिंद्रा टीयूवी गाड़ी में सवार होकर पानीपत व दिल्ली में तस्करी करने के लिए आए थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी जगदीश, भूपेंद्र व गनदीप उर्फ गगन को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी पूर्णचंद उर्फ पंक्कू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दबिश देकर रविवार को नशा सप्लायर आरोपी रोहित उर्फ रवि को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भूंतर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस चारों आरोपियों को बेचने बारे स्वीकारा।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रोहित उर्फ रवि ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए उक्त चरस कुल्लू में एक अज्ञात युवक से 1 लाख रूपए में खरीदकर लाया था। आरोपी ने चारों आरोपियों को उक्त चरस 1 लाख 20 हजार रूपए में बेच दी। आरोपी ने चरस बेचकर अवैध तरिके से कमाए 20 हजार रूपए खर्च कर दिये।
पुलिस ने आरोपी पूर्णचंद उर्फ पंक्कू की सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसके साथ ही आरोपी रोहित उर्फ रवि को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

Comments


Leave a Reply