अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 19 मई 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने मतलौडा में बाईपास पर गौशाला के नजदीक एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रवेश उर्फ काला निवासी नारा हाल नजदीक देशवाल धर्मकाटा मतलौडा के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान मतलौडा में अड्डा पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक मतलौडा बाईपास पर गौशाल के नजदीक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।
पुलिस टीम तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसकी निक्कर की जेब से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान प्रवेश उर्फ काला पुत्र राजू निवासी नारा हाल नजदीक देशवाल चौक मतलौडा के रूप में बताई।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया 28 मई को उसके दोस्त शुभम का बर्थडे है। उन दोनों ने बर्थडे पर फायरिंग करने की साजिश रची और बीते वीरवार को पलवल में एक युवक से एक देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद 11 हजार रूपए में खरीदकर लाए थे। दो रौंद फायर कर दिए। देसी पिस्तौल व बचे एक रौंद को साथ लेकर आरोपी प्रवेश उर्फ काला रविवार को मतलौडा बाइपास पर गौशाला के पास आया था।
थाना मतलौडा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही असला सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
Comments