Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


बाढ़ की रोकथाम को लेकर प्रशासन रणनीति बनाकर करेगा कार्य: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 22, 2025 Tags: , , , ,

-अधिकारी तालाबों व नदियों की करवाये साफ सफाई, सनौली गौशाला को सिफ्ट करने के दिये निर्देश
-बाढ़ रोकथाम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारियां
-फोगिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग व खादय के लिए डीएफएससी की लगाई जिम्मेदारी, पटवारी करेंगे रिंग बांध चैक

BOL PANIPAT , 22 मई। जिले में बाढ़ से बचाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न जरूरी विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से बाढ़ की रोकथाम को लेकर अपडेट भी लिया। इसके लिए हमें अभी से अपने आप को मजबूत करना है। इसके लिए पूरी चौकसी बरतनी है व उन गांवों पर निगरानी बरतनी है जहां बाढ़ की संभावना ज्यादा बनती है। हमें इस बार पिछले वर्ष किसी भी हाल में बाढ़ से होने वाले नुकसान की पुर्नावृति नहीं होने देनी है। उपायुक्त ने इस बारे में सभी बांधों पर निगरानी बरतने व नहरों बौर तालाबों की साफ- सफाई रखने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।
उपायुक्त ने एसडीएम समालखा को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के उन गांवों का दौरा करें जो गांव यमुना के आसपास हैं। उपायुक्त ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके अतिशीघ्रता से भेजने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया।
उपायुक्त ने बताया कि समालखा का कुछ क्षेत्र बाढ से प्रभावित होता है। हमें किसी भी सूरत में बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पहले ही अपने आप को तैयार करना है। उन्होंने जिले में कितने रिंग बांध है उनका स्टेटस क्या है इस पर भी चर्चा की। उपायुक्त ने खाद्ïय एवं आपूर्ति नियंत्रक को फूड ग्रेन व जिला चिकित्सा अधिकारी को दवाईयों की व्यवस्था करने के निर्देष दिए।
    उपायुक्त ने एसडीएम इसराना को निर्देश दिए कि वे उनके क्षेत्र में पढऩे वाली सभी ड्रेन को चैक करें। उनकी कम से कम समय में साफ-सफाई करवाएं। उन तालाबों की भी सफाई करवाएं जो तालाब ओवर फलो हैं। उपायुक्त ने बाढ़ के समय में कितने पम्पसैट वर्तमान में हमारे पास हैं व कितने क्यूसिक के ये पम्प सैट हैं इसकी भी जानकारी अधिकारियों से ली।
      उन्होंने एसडीएम समालखा को विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे राणा माजरा व राक्सहेड़ा जो 35 किलो मीटर के करीब पड़ता है उनके सभी बांधों को चैक करें व सनौली की गऊशाला को दूसरी जगह पर अभी से स्थापित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम समालखा को गोताखोर रखने व टीम बनाकर इस कार्य में और चौकसी बरते व पटवारियों की सभी बांधों को चैक करने के निर्देश दिय। उपायुक्त ने बैठक में जिले में कितनी मोटर बोट व पम्पों है का अपडेट भी अधिकारियों से लिया।
    उपायुक्त ने बताया कि विदित रहे की पिछली साल 10 जुलाई की रात को बारिश ज्यादा होने के कारण व बाहरी पानी आने से बांध टूट गया था अबकी बार वो स्थिति नही होनी चाहिए। हमें इसके लिए अभी से अपने-आप को तैयार रखना है। कोई भी ड्रेन ओवरफलो ना हो इसको देखते हुए सफाई की समुचित व्यवस्था करनी है। फोगिंग की पूरी तैयारी रखनी है।
    इस मौके पर पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश, समालखा एसडीएम अमित कुमार, इसराना एसडीएम आशिष वशिष्ठï, सीएमओ विजयपाल मलिक, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीडीपीओ राजेश शर्मा, तहसीलदार विजेन्द्र गिल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग एम.एस. धिमान, एसडीओ सूबे सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. अशोक, डीएफएससी आदिश मौजूद रहे।

Comments