शुरू हो चुकी है जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया
BOL PANIPAT. 10 जून। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया विगत 6 जून से शुरू हो चुकी है। इच्छुक प्रार्थी एचटीटीपीएस://एडमिशनसडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने उपरांत 30 जून 2025 को पहले राउंड मेरिट सह सीट आवंटन (प्रथम काउंसिंगल राउंड) होगा। 30 जून से 4 जुलाई 2025 तक आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 30 जून से से 5 जुलाई तक शुल्क जमा होगा जिसके लिए सफल सत्यापन के बाद लिंक खुलेगा/सीट आवंटन हेतु। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन किया जाएगा। 7 व 8 जुलाई को विकल्पों/प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 10 जुलाई 2025 को द्वितीय राउंड मेरिट सह सीट आवंटन होगा। 10 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन व 14 जुलाई को शुल्क जमा (सत्यापन के बाद/सीट आवंटन) होगा। 16 जुलाई 2025 को तीसरे राउंड रिक्त सीटों का प्रदर्शन किया जाएगा। 16 जुलाई से 19 जुलाई तक विकल्प/वरीयताओं में संशोधन किया जाएगा। 22 जुलाई 2025 को तीसरे राउंड की मेरिट सह सीट आवंटन होगा। 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 को आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होगा। 22 से 26 जुलाई 2025 तक शुल्क जमा (सत्यापन के बाद/सीट आवंटन) होगा। 29 जुलाई से 31 जुलाई तक विकल्पों/प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 1 अगस्त 2025 को चौथा राउंड मेरिट सह सीट आवंटन होगा। 1, 2 व 4, 5 अगस्त 2025 को आईटीआई स्तर पर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन होगा व 1, 2 अगस्त व 4 व 6 अगस्त को शुल्क जमा (सत्यापन के बाद/सीट आवंटन) होगा। उन्होंने बताया कि खुली काउंसङ्क्षलग/नए आवेदन और मौके पर ही प्रवेश के लिए अलग से सूचना दी जाएगी।
प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि व्यवसायों में दाखिले हेतु प्रार्थी की आयु 1 सितम्बर 2025 को कम से कम 14 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की ऊपरी सीमा में पूर्णत छूट है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली में दाखिले हेतु नॉन हैजर्डस उद्योगों से सम्बंधित व्यवसायों के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 1 सितम्बर 2025 को 14 वर्ष तथा हैजर्डस उद्योगों से सम्बंधित व्यवसायों के लिए प्रार्थी की न्यूनतम आयु 1 सितम्बर 2025 को 17 वर्ष 9 मास होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवसायों में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं तथा 10वीं है। प्रार्थी दाखिले के लिए ऑनलाईन दाखिला फार्म भरते समय अपना निजी मोबाईल नम्बर, आधारकार्ड नम्बर, ई-मेल आईडी, परिवार पहचान पत्र, शैक्षणिक योग्यता (8वीं, 10वीं, 12वीं) के प्रमाण पत्र अपने पास रखे। आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र (एस.सी./डीप्राईवड एस.सी./बीसी-ए,/बीसी-बी/दिव्यांग/ई.डब्ल्यू.एस.(आउट ऑफ जनरल कैटेगरी) सर्विसमैन(ई.एस.एम.) इत्यादि अपने पास रखे। उन्होंने बताया कि मैनिट में सही स्थान प्राप्त करने हेतु आवेदक 8वीं./10वीं./12वीं में आवेदक के प्राप्तांक सी.जी.पी.ए. में है तो प्राप्त अंकों की गणनता प्रतिशत में करके रखे।
उन्होंने बताया कि आवेदक अपना पासपोर्ट नवीनतम फोटो फार्म में अपलोड करने के लिए रखे। हरियाणा स्थाई निवासी प्रमाण पत्र /डोमोसाईल हरियाणा कोटे में आरक्षण हेतु रखे। पेटीएम./डेबिट कार्ड./क्रेडिट कार्ड./नैट बैंकिंग./गूगल पे इत्यादि की सुविधा ऑनलाइन काउसलिंग फीस(50 रूपये एस.सी. आर्थिक रूप से पिछले वर्ग तथा 100 रूपये अन्य वर्ग के प्रार्थियों के लिए) फीस जमा करवाने हेतु अपने पास रखे।
प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि आवेदक पिताविहीन/अनाथ/विधवा/विद्यवाकी संतान का प्रमाण पत्र मैरिट में अतिरिक्त अंक प्राप्त करने हेतु अपने पास रखे। संस्थानों की सूची जहां आप दाखिला लेना चाहते हो उन संस्थानों की जानकारी एवं चयन हेतु रखे। व्यवसायों की सूची (प्राथमिकता के आधार पर घटते क्रम में) व्यवसायों की जानकारी एवं चयन हेतु रखे। अपना बैंक खाता नम्बर व आइएफएससी कोड इत्यादि दाखिले उपरांत स्कोलरशिप आवेदन हेतु आवेदक अपने पास रखे।
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन दाखिला आवेदन पत्र में उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार व्यवसाय/संस्थान के अधिकतम 15 विकल्प भर सकते हैं। उम्मीदवार केवल वही विकल्प भरें जिनमें दाखिला लेना है क्योंकि सीट आबंटित होने उपरांत यदि छात्र/छात्रा ने दाखिला नही लिया तो उसे आगामी दाखिला काउसंलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। यद्यपि यदि वह भाग लेना चाहता हो तो छात्र को 500 रूपये जुर्माना राशि भरनी होगी। अधिक जानकारी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पानीपत में सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments