बड़े ही श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया सिद्ध योगी श्री बाबा बालकनाथ जी का जन्मोत्सव.
BOL PANIPAT : प्रेमगिरि जी मन्दिर शिव शक्ति सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी कृष्णपुरा पानीपत में बाबा बालकनाथ जी के जन्मोत्सव पर संकीर्तन सत्संग समारोह का आयोजन परम पूज्य श्री 1008 श्री बलदेव गिरी जी महाराज के पावन आशीर्वाद से एवं परम पूज्या गुरू माँ प्रेम गिरी जी महाराज की पावन अध्यक्षता में सर्व प्रथम श्री गणपति पूजन, हवन यज्ञ कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूजा तेहरी ने ,जीवे मेरा जोगी सोहणा, हो जीवे मेरा जोगी सोहण, एवं जोगी आजा जोगी आ जा गुफा तो बाहर वेला हुण तारण दा व बिगड़ी बनाने वाला, अपना बनाने वाला पौणा हारी हे गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया एवं सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा के जन्मोत्सव पर परम पूज्य ब्रह्मर्षि श्रीनाथ जी महाराज ने अपना पावन आशीर्वाद देते हुए कहा कि उत्सव मनाने से हमें नई ऊर्जा मिलती है व हमारे जीवन में खुशियों को संचार होता है। परम पूज्य महन्त वेद गोस्वामी ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सत्संग कहीं भी मिले हजार काम छोड़कर हमें सत्संग श्रवण करना चाहिए। क्योंकि सत्संग श्रवण करने से हमारे जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं व हमारे पुण्य उदय होकर हमारा भविष्य उज्ज्वल कर देते हैं। परम पूज्य गुरू माँ प्रेम गिरी जी महाराज ने आए हुए सभी भक्तों का अभिनन्दन किया, पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया एवं आए हुए सभी बाबा के भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने संयुक्त रूप से आरती कर अमृततुल्य भण्डारा ग्रहण किया। कार्यक्रम में चन्द्रभान वर्मा, पं. परशुराम शर्मा, हरीश गन्धीर, कपिल वर्मा, हर्ष सचदेवा, शिवम बाबा, जय भगवान, गौरव कक्कड़, चिराग सचदेवा, उमेश गुम्बर सहित काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

Comments