साईक्लाथॉन यात्रा 16 अप्रैल बुधवार को पहुंचेंगी हलदाना बोर्ड. समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना करेंगे स्वागत.
-युवाओं को हर प्रकार के नशे से दूर रखना मुख्य उददेश्य, 30 हजार का हो चुका पंजीकरण :उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-17 अप्रैल को जिला सचिवालय से साईक्लाथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा करेंगे रवाना
BOL PANIPAT , 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच का फायदा युवाओं को खास तौर पर मिल रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर साईक्लाथॉन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आम व्यक्ति को नशा मुक्ति का संदेश देती साईक्लाथॉन यात्रा का बुधवार को पानीपत में आगमन हो रहा है। साईक्लाथॉन यात्रा की सभी प्रकार की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 30 हजार का पंजीकरण हो चुका है। यात्रा को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह व उमंग दिखाई पड़ रही है। पंजीकरण का यह आकड़ा निश्चित रूप से और बढ़ेगा। जगह-जगह यात्रा के स्वागत के लिए लोग फूलों की वर्षा करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 16 अप्रैल बुधवार को 12 बजे के करीब यात्रा का स्वागत हलदाना बोर्डर के समीप निरंकारी मिशन के गेट नम्बर 2 के पास समालखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनमोहन भड़ाना करेंगे। उसके पश्चात यात्रा का ठहराव पुलिस लाईन में किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 17 अप्रैल को साईक्लाथॉन यात्रा जिला सचिवालय पहुंचेगी जहां शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा प्रात: 7:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस साईकिल यात्रा को रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा की जाएगी।
इसी को लेकर मंगलवार को एसडीएम एवं साईक्लोथॉन के नोडल अधिकारी ब्रहमप्रकाश ने अपने कार्यालय में डीएसपी सिटी सुरेश सैनी व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होंने बताया कि साईक्लाथॉन यात्रा टोल प्लाजा से रिफाईनरी होते हुए अगले जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने शिक्षा विभाग, खेल विभाग व सभी एसोसिएशनों व सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभियान का हिस्सा बनें ताकि नशे पर शिंकजा कसने को लेकर निकाली जा रही साईक्लोथॉन यात्रा से प्रेरणा पाकर युवा नशे से दूर रहें और दुसरों को भी दूर रहेने के लिए प्रेरित करें।
Comments