Friday, October 17, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा राज्य कौंसिल के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिवंगत वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

By LALIT SHARMA , in Politics , at October 15, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 15 अक्तुबर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की हरियाणा राज्य कौंसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दिवंगत वाई पूरण कुमार के परिजनों से आज यहां सेक्टर 24 स्थित उनके निवास पर भेंट की और दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीपीआई प्रतिनीधिमंडल ने कहा कि यह वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी की आत्महत्या नही है बल्कि संस्थागत हत्या है जिसके लिए संस्थाओं और समाज में निरंतर तेज होता जातिगत भेदभाव तथा उत्पीड़न जिम्मेदार है। भाकपा प्रतिनीधिमंडल ने इस दुखद घटनाक्रम की हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में जांच कराने, सुसाइड नोट में उल्लेखित तमाम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ साथ पीड़ित परिवार को सुरक्षा , सहायता और न्याय की मांग की और शोक-संतप्त परिवार के दुख में शामिल होते हुए नयाय मिलने तक संघर्ष में साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
यह जानकारी आज यहां सीपीआई की हरियाणा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं जिला सचिव कामरेड पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने दी।
सीपीआई प्रतिनीधिमंडल ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से जातिवादी, मनुवादी शक्तियां उग्र हो गई हैं जिसके चलते दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है , यहां तक कि अनुसूचित जाति से सम्बन्धित उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों के साथ भी जातिगत भेदभाव तेज हो गया है। गत दिनों सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंकने के प्रयास की निंदनीय घटना हुई थी। सीपीआई हरियाणा के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप, सहायक सचिव कामरेड हरभजन सिंह संधु राज्य कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी कुमार बकशी, हरियाणा खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शककरवाल हरियाणा एटक के प्रदेश महासचिव कामरेड अनिल पंवार, सीपीआई हरियाणा की राज्य कौंसिल के एम सी बासिया, सतपाल सरोवा, हरबंश सिंह, भगत राम , सतपाल सिंह, मनोज कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता, प्रेमानंद एडवोकेट, राज कुमार
आदि शामिल रहे।

Comments


Leave a Reply