तेज गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
BOL PANIPAT , 5 मार्च। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने आगामी समय में तेज गर्मी व हीट वेव के दृष्टिïगत आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जिला सचिवालय में बुधवार को हुई बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी विभाग व अधिकारी ये सुनिश्चित कर लें कि किसे किस चीज की कितनी आपूर्ति तथा कहाँ करनी है। उन्होंने विशेष कर पब्लिक हेल्थ को पीने के पानी के प्रबंध के लिये, सिंचाई विभाग,पशुपालन विभाग, कृषि विभाग,रेवेन्यू विभाग,विकास एवं पंचायत विभाग को अन्य कार्यों के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे इस मौसम में जरूरी सावधानी बरतें व गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं और खासकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा है कि हीट वेव से शारीरिक तनाव हो सकता है और यहां तक की मनुष्य की जान जा सकती है। जान को खतरा बनने वाली हीट वेव से बचने के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
उपायुक्त ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से गर्मी व लू से बचने के संबंध में जारी हिदायतों बारे जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक दोपहर के समय बाहर जाने से बचें। तापमान अधिक होने की स्थिति में श्रमयुक्त कार्य न करें। इसके अलावा, शरीर में पानी की कमी करने वाले चाय, कॉफी और कार्बोनेटिड शीतल पेय जैसे पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। उच्च प्रोटीन युक्त व बासी भोजन न खाएं।
क्या करें।
धूप में निकलते समय सिर व मुंह के बचाव के लिए काला चश्मा, छाता, पगड़ी, दुपट्टा, टोपी के अलावा पैरों में जूते या चप्पल अवश्य पहनें। प्यास न होने पर भी पानी पीते रहें। हल्के रंग के ढ़ीले व सूती कपड़े पहनें। साबुन और पानी से अच्छी तरह से अपने हाथों को धोएं। अगर साबुन व पानी नहीं है तो सैनिटाइजर का प्रयोग करें। घर के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग से तौलिए रखें और नियमित अंतराल के बाद इन्हें धोएं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, सीएमओ जयंत आहुजा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, एसडीओ बिजली विभाग नरेन्द्र जागलान, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments