Saturday, October 18, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत के समस्त अग्रवाल समाज ने अग्रवाल संगठन के तत्त्वावधान में धूमधाम से मनाई अग्रवाल जयंती : संजीव गुप्ता

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at October 13, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : सेक्टर-24 स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को अग्रवाल संगठन की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती व परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। डांडिया रास द्वारा कुलदेवी मां लक्ष्मी की आराधना की गई। विशेष अतिथि लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सुरेश गुप्ता व संजीव गुप्ता रहे। मेयर कोमल सैनी, शहरी विधायक प्रमोद विज की पत्नी नौरू विज, हरपाल डांडा ने भी शिरकत की। समारोह में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ। महाआरती के साथ 56 महिलाओं ने महालक्ष्मी को 56 भोग अर्पित किया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है। उनके राज्य में एक ईंट और एक रुपये का चलन था, जिसकी वजह से महाराजाधिराज अग्रसेन महाराजा युग प्रवर्तक माने जाते हैं। सुरेश गुप्ता व संजीव गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के पद चिह्नों पर चलकर उनके समानता के संदेश का पालन करना चाहिए। अतिथियों को संगठन की ओर से पगड़ी व पटका पहनाने के साथ स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। संगठन के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, प्रधान विकास गोयल, हरीश बंसल, मनीष गोयल, रामनिवास गुप्ता, सतबीर गोयल, सुदेश बंसल, सीमा अग्रवाल, पूनम गर्ग, राम रतन अग्रवाल, मुकेश गर्ग, मनमोहन अग्रवाल, विनीत गर्ग, सुभाष गोयल गोयल मौजूद रहे।

थाली सजाओ से फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

समारोह के दौरान अग्रवाल परिवार के लोगों ने कूल देवी मां लक्ष्मी की डांडिया रास के द्वारा आराधना की। समाज की महिलाओं के बीच थाली सजाओ प्रतियोगिता कराई। प्रतिभागी महिलाओं ने शीशा मोती, मनके, रंगीन कपड़ा आदि से थाली सजाई। वहीं, समाज के बच्चों के बीच लाला जी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें वो धोती कुर्ता व टोपी पहनकर आए। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया।

Comments


Leave a Reply