Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित “The Man Who Knew Infinity” फिल्म दिखाई गई.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 22, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के गणित विभाग द्वारा बी.ए/बी.एस.सी और एम.एस.सी के विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित “The Man Who Knew Infinity” फिल्म दिखाई गई | इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को रामानुजन जी के जीवन, उनकी गणितीय प्रतिभा और उनके अभूतपूर्व योगदान से परिचित कराना था | इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रामानुजन का जीवन संघर्ष, समर्पण और प्रतिभा का अद्भुत उदाहरण है जिससे हमें निरंतर सीखते रहने की प्रेरणा मिलती है | फिल्म में रामानुजन के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया, जिसमें उनकी प्रारंभिक कठिनाइयां, इंग्लैंड के प्रसिद्ध गणितज्ञ जी. एच. हार्डी के साथ उनका सहयोग और उनके द्वारा दिए गए अद्वितीय गणितीय सूत्रों को दिखाया गया | छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस फिल्म को बड़े उत्साह और रुचि के साथ देखा |

गणित विभाग से प्रो. कनक शर्मा ने कहा की इस प्रकार के आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि छात्रों को महान हस्तियों के जीवन को जानने का अवसर मिलता है | मंच संचालन डॉ. पूनम गुप्ता द्वारा किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. संगीता, प्रो. मनीष, प्रो. कोमल, प्रो. कीर्ति, प्रो. मुस्कान,  प्रो. प्रियंका और टिंकू  ने अहम भूमिका निभाई |इस अवसर पर डॉ. किरण मदान, डॉ. नीलम,  डॉ. पूनम मदान आदि उपस्थित रहे |

Comments