Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


हर प्रकार से यादगार साबित होगा भव्य मैराथन कार्यक्रम: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at October 24, 2024 Tags: , , , , ,

-सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने ली मैराथन को कामयाब करने की जिम्मेदारी
-मुख्यमंत्री नायब सैनी विजेताओं को पारितोषित वितरित करेंगे
-मैराथन स्थल पर लगाये जायेंगे व्यंजनों के स्टाल
सिनियर सिटीजन, दिव्यांग व महिलाओं की भी होगी दौड़.

BOL PANIPAT, 24 अक्टूबर। पानीपत मैराथन को शानदार तरीके से आयोजित करवाने को लेकर प्रशासन ने नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। संस्थाओं को अहम जिम्मदारियां भी सौंपी गई है। उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने इसके संदर्भ में गुरूवार को जिला सचिवालय में विभिन्न संस्थाओं के साथ बैठक कर इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने संस्थाओं के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संस्थाओं, एशोसिएसनों का सहयोग मिल रहा है लोगों में भारी उत्साह नजऱ आ रहा है। संस्थाएं बढ़-चढ़ कर भागेदारी कर रही है।
  उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इस पावन अवसर पर सीनियर सिटीजन, दिव्यांग की भी दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा। इन दोनों केटेगरियों के धावकों को सक्वमान जनक राशि वितरित की जायेगी। इस कार्यक्रम में सभी का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। धावकों के लिए 35 हजार टी-सर्ट व 10 हजार से ज्यादा नीकर की व्यवस्था की गई है। विजेता धावको को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पारितोषित वितरित करेंगे।
      उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में सेक्टर 13-17 में संस्थाओं के स्टाल लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में करीब 70 हजार से ज्यादा धावकों व दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। जो स्टाल लगाये जायेंगे उन पर रस मलाई, दूध जलेबी, फ्रूट, दही बल्ले, पुलाव, फलों का जुस, आलु छोले, बिरयानी, आलु पूरी, हलवा, सैंडविच, फ्रूटी, ब्रैड पकोड़ा, चाय-बिस्कुट व अन्य व्यंजनों का सवाद चख सकेंगे। स्टाल लगाने वाली संस्थाएं अगर मैराथन स्थल पर अपने व्यंजनों को बनाने की इच्छुक हैं तो वे वहां पर बना सकती हैं उनके लिए किसी भी प्रकार की परमिशन की जरूरत नहीं है।
  उपायुक्त ने कहा कि मैराथन में धावको के लिए 50 हजार से ज्यादा एनर्जी र्डिंक उपलब्ध होंगे। मैराथन स्थल पर दो सैल्फी पवांईंट भी निर्मित किये गये हैं। जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सैल्फी प्वाइंट पर ढोल- नगाड़े की व्यवस्था भी रहेंगी। जो आगंतुकों के अलावा धवकों में जोश भरने का कार्य करेगी।
      उपायुक्त ने बताया कि संस्था अपनें स्टाल पर मुख्यमंत्री का फोटो वाला बैनर व संस्था के नाम वाली बैनर लगाना चाहे तो वे लगा सकती है। सभी संस्थाओं के साधनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मैराथन में पहुंचने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ऐसा व्यवस्था प्रशासन द्वारा गई है। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांग व सीनियर सिटीजन धावकों को प्रथम को 11 हजार, द्वितीय को 51 सौ व तृतीय स्थान पर आने वालों को 31 सौ रूपये दिये जायेंगे। यही इनाम राशि वूमन व दिव्यांग विजेताओं को दी जायेगी।
    मैराथन के नॉडल आफिसर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज ने बताया कि संभावित रूप से मैराथन में 21 व 10 किलो मीटर की केटैगरी में ढाई हजार से ज्यादा व 5 किलो मिटर में 40 से 50 हजार धावकों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है। नोडल आफिसर ने बताया कि यह कार्यक्रम सेक्टर 13-17 से प्रारंभ होकर वापस यही पर समाप्त होगा। नॉडल आफिसर ने बताया कि संभवतया 21 किलो मिटर की मैराथन 5.30 बजे सवेरे, 10 किलो मिटर की 6.30 बजे व 5 किलो मिटर की मैराथन 7.30 बजे प्रारंभ होगी।
    बैठक में नोडल आफिॅसर एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रह़मप्रकाश, एसडीएम अमित कुमार समालखा, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, सीटीएम टीनू पोसवाल, डीएसपी सतीश वत्स व सुरेश सैनी के अलाप दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

राहगिरी के संयोजक एडवोकेट संदीप जिंदल ने बताया कि मैराथन को लेकर नागरिकों का विशेष व सराहनीय समर्थन मिल रहा है। शहर की सभी संस्थाएं उमंग व उत्साह से मुख्यमंत्री व धावकों का स्वागत करेंगी।

संयुक्त व्यापार मंडल, जन सेवा दल, सैनी सभा, कृष्ण कृपा, स्वर्णकार सभा, प्रजापत सभा कलंदरपीर मार्केट, मैन बाजार ट्रेड युनियन सैक्टर 29 एसोसिएशन, इंसार बाजार,ओल्ड इंडस्डिटर एरिया मैनुफेक्चर, असंध रोड ट्रेड यूनियन, आई ए एम ए, विकलांग विकास संस्था, फैला उजियारा फाउंडेशन, एनआईएफए, गीता यूनिर्वसिटी संस्थान, पाईट संस्थान कें अलावा कई अन्य संस्थानों के नाम शामिल हैं।

Comments