Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


इग्नू के जनवरी सत्र के लिए एडमिशन व रि-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर हुई 15 फरवरी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE EDUCATIONAL , at February 2, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 2 फरवरी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में जनवरी 2024 सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इग्नू में जनवरी 2024 सत्र में प्रवेश व रि-रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 15 फरवरी कर दी गई है। इससे पहले यह तिथि 31 जनवरी थी। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आईजीएनओयू डॉट एसी डॉट आईएन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना आवश्यक है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। डिप्लोमा कार्यक्रम में 12वीं पास युवाओं को प्रवेश मिलता है। पीजी डिप्लोमा के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा नहीं है। दाखिले के लिए उम्मीदवारों को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता के प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और बीपीएल प्रमाण पत्र (योग्य होने पर) की स्कैन की गई कॉपी की जरूरत होगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अध्ययन का तरीका, प्रोग्राम का प्रकार, मुख्य विषय की जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर उसे सुधारने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिए गए फ्रेश एडमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि डालें तथा मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से अपनी दाखिला फीस का भुगतान कर सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया में उम्मीदवार द्वारा दर्ज किया गया नाम और अन्य विवरण शैक्षिक दस्तावेजों के समान होना चाहिए। इच्छुक छात्रों से अनुरोध किया है कि वे केवल अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी का उपयोग करके ही पोर्टल पर लॉगिन करें।

Comments