सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध : विनोद छौक्कर
BOL PANIPAT , 23 जनवरी। स्थानीय वार्ड 23 में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा नेता विनोद छौक्कर ने बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ दिवाई। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर चांद भाटिया भी उपस्थित रहे।
भाजपा नेता विनोद छौक्कर ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरालाल के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है। सरकार की सोच है कि अंतिम और पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसी उद्ïेश्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारण्टी है। यह संकल्प यात्रा योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है।
करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया के सपुत्र चांद भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो सपना हैे उसे हम सबने मिलकर पूरा करना है। प्रधानमंत्री ने जिस तरह से राम मंदिर के संकल्प को पूरा किया है। यह सब सदियों के अखण्ड तप और त्याग का ही परिणाम है कि भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठïा हो पाई है। अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का प्रतीक है जो सदियों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि आज उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को धुंऐ से मुक्त किया जा रहा है। आयुष्मान योजना के तहत लोगों को ईलाज के मामले में लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद छौक्कर व चांद भाटिया ने उज्जवला योजना की लाभार्थी को नि:शुल्क गैस किट भी प्रदान की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
Comments