Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


ओलंपिक की तर्ज पर होगी 28 जुलाई की मैराथन. 50 हजार एथलिट का रखा लक्ष्य: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE SPORTS , at July 16, 2024 Tags: , , , , , ,

-सभी जिलों के बैस्ट एथलिट को मिलेगा इनाम जितने का समान अवसर
-प्रोफेशनल कोचों की देख रेख में होगा भव्य आयोजन
-इच्छुक एथलिट मैराथन पानीपतडॉटइन पर बुधवार से करा सकते है पंजीकरण
-मैराथन में शहर की एसोसिएशन व संस्थानों की रहेगी अहम भूमिका

BOL PANIPAT , 16 जुलाई। औद्योगिक नगरी 28 जुलाई को इतिहास रचने जा रही है। इस दिन इस पावन धरा पर राष्टï्रीय स्तर की मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। पूरा प्रशासन इस मैराथन की कामयाबी को लेकर गहन मंथन व चिंतन कर रहा है। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरूष व महिलाओं की मैराथन दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ ओल्मपिक की तर्ज पर होगी। उपायुक्त ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख संस्थानों व एसोसियेशनों के साथ कई बैठकें आयोजित की जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि हर जिले के उपायुक्तों को जिला खेल अधिकारी के माध्यम से इस मेगा आयोजन के लिए बैस्ट एथलिटों की सूची भेजने का अनुरोध किया गया है। अभी तक की प्लानिंग के अनुसार मैराथन के लिए 21 कोच को आमत्रिंत किया जा रहा है। उनकी  भूमिका इस मेगा आयोजन में अहम रहेंगी। जिन्होंने प्रशासन ने पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है। जिसका नाम मैराथन पानीपतडॉटइन रखा गया है। यह वेबसाइट बुधवार से अपना कार्य प्रांरभ कर देगी। मैराथन में भाग लेने वालों के लिए कुछ आवश्यक शर्ते भी गई है। जिनका एथलिटों को पालन करना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस भव्य आयोजन में जो एथलिट भागीदारी करेंगे उन्हें बड़े पारीतोषित वितरीत किये जाएगें। जो इवेन्ट के हिसाब तय किये जा रहे है। मैराथन में छोटे इवेन्ट वाले विजेताओं को भी उनके इवेन्ट के अनुसार पारीतोषित दिया जाएगा। कुछ सांत्वना पुरस्कार भी विजेताओं को दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने इस भव्य आयोजन की सफलता को लेकर मंगलवार को कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली व कुछ जिम्मेदारियां सौपी गई व सुझाव भी मांगे गए। उन्होंने बताया कि मैराथन को सफल बनाने के लिए हरियाणा के उच्चकोटी के कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। मैराथन को आकर्षक बनाने के लिए बैस्ट स्पोट्र्स मैन के मैसेज के जरिये भी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह व जिला परिषद के सीईओ गौरव भी उपस्थित रहें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मैराथन के लिए 50 हजार एथलिटों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस भव्य आयोजन में भागीदारी करने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके लिए अच्छी टी शर्ट व ड्रिंक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें क्वालिटी पर जोर रहेगा व 42 किलोमीटर की बड़े इवेन्ट के लिए अनुभव वाले एथलिट को ही भागीदारी का मौका मिलेगा।

Comments