राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम.
BOL PANIPAT : भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस प्रतिवर्ष पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक विद्यार्थी के संपूर्ण जीवन को संवारता है। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में इस शुभ अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रितु भाटिया , ज्योति मैम सुषमा मैम एवं रीतू गोयल मैम के द्वारा सुंदर गीतो की प्रस्तुति दी गई तो वही वीनू कपूर और उनके ग्रुप के द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपने भावों की अभिव्यक्ति दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के चुनौती भरे समय में अध्यापन कार्य बहुत जटिल हो गया है नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी अध्यापक इस कसौटी पर खरे उतर रहे हैं और हमें आगे भी ऐसा ही प्रयत्न करते रहना है। नृत्य गीत और विभिन्न खेलों में अपनी कलात्मकता का परिचय देकर यह सिद्ध कर दिया कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निपुण है। रोचक खेलो और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर अध्यापकों में नव ऊर्जा एवं रोमांच का संचार हो गया ।विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। नीलम मिगलानी एवं कीर्ति सचदेवा के द्वारा कुशलतापूर्वक मंच संचालन किया गया।
Comments