Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे डबल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का दूसरा आरोपी काबू.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 27, 2025 Tags: , , , , ,

20 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, मोबाइल व दो सिम कार्ड बरामद.

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 4 लाख 53 हजार 904 रूपए की ठगी की थी

BOL PANIPAT : 27 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे डबल करने का झांसा देकर बांध निवासी युवक से लाखों की रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी को सिरसा के देसू जोधा गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुलविंदर निवासी देसू जोधा सिरसा के रूप में हुई।
थाना साबइर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि उनकी टीम ने बीते रविवार को ठगी की उक्त वारदात का पर्दाफास करते हुए चंडीगढ़ से आरोपी खेमचंद निवासी भागुडी सोलन हिमाचल प्रदेश हाल सेक्टर 45 चंडीगढ को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी खेमचंद ने सिरसा से देसू जोधा गांव निवासी अपने साथी आरोपी कुलविंदर के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पुलिस ने आरोपी खेमचंद को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मंगलवार को उसकी निशानदेही पर आरोपी कुलविंदर को सिरसा के देसू जोधा गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी कुलविंदर ने साथी आरोपी खेमचंद के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने आरोपी कुलविंदर के कब्जे से 20 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड और आरोपी खेमचंद के कब्ज से 3200 रूपए बरामद कर बुधवार को पुलिस ने आरोपी खेमचंद को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी कुलविंदर को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से आरोपी खेमचंद को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया व आरोपी कुलविंदर को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी कुलविंदर से गहनता से पूछताछ करने साथ ही ठगी की वारदात में प्रयुक्त बैंक खातों की किट बरामद करने का प्रयास करेंगी।

यह है मामला

थाना साइबर क्राइम में भजनलाल पुत्र सूरत सिंह निवासी बांध ने नवंबर 2024 में शिकायत देकर बताया था कि 21 जनवरी 2023 को उसके पास मोबाइल के वॉटसअप पर एक नंबर से ऑनलाईन ट्रेडिंग में पैसे लगा ज्यादा लाभ कमाने के मैसेज आए थे। उसने उक्त नंबर पर चेटिंग व कॉल कर युवक से बात की। युवक ने उसे अपनी बातों में फसा लिया और 12 महीने में पैसे डबल करने का झांसा दिया। युवक ने उससे 19 फरवरी 2023 को अपने मोबाइल नंबर पर 60 हजार 900 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद वर्ष 2024 में 20 फरवरी को खाता में 60 हजार, 21 फरवरी को 1 लाख और 27 फरवरी को पांच बार में 2 लाख 23 हजार 4 रूपए अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके अतिरिक्त 26 फरवरी 2024 को 10 हजार रूपए फाइल चार्ज के नाम से ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद युवक ने न उसका फोन उठाया और ना ही आज तक पैसे वापिस आए। आरोपी ने धोखाधड़ी कर उससे कुल 4 लाख 53 हजार 904 रूपए ठग लिए। भजनलाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments