आम चुनाव की मतगणना को लेकर द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
BOL PANIPAT : 6 अक्टूबर–केंद्रीय पर्यवेक्षक अनुराग यादव की उपस्थिति में रविवार को जिला सचिवालय में आगामी 8 अक्टूबर को होने वाली विधानसभा आम चुनाव की मतगणना को लेकर द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना को लेकर विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत ग्रामीण में कुल 20 राउंड होंगे, पानीपत शहरी में 16, इसराना विधानसभा में 15 और समालखा विधानसभा में कुल 17 राउंड होंगे। इस मौके पर चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Comments