ढाबे से मोबाइल व नगदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल फोन बरामद.
BOL PANIPAT : 17 सितम्बर 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने झट्टीपुर गांव के नजदीक जीटी रोड स्थित ढाबे से मोबाइल व नगदी चोरी करने के आरोपी को मंगलवार को काला आंब मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान खलीला प्रहलादपुर गांव निवासी प्रमीत उर्फ बच्ची के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक काला आंब मोड़ पर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। मोबाइल चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान प्रमीत उर्फ बच्ची पुत्र कर्मबीर निवासी खलीला प्रहलादपुर के रूप में बताई। मोबाइल बारे पूछताछ करने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने मोबाइल करीब 8 महीने पहले झट्टीपुर गांव के नजदीक जीटी रोड स्थित हैण्डी ढाबे से चोरी करने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने मोबाइल के साथ ढाबे से 10 हजार रूपए की नगदी भी चुराई थी। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में डाडौला गांव निवासी अमित पुत्र राज कुमार की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने ढाबे पर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने चोरी की 10 हजार की नगदी खर्च कर दी और मोबाइल को बेचने के लिए मंगलवार को काला आंब मोड पर ग्राहक की फिराक में आया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी प्रमीत को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments