चोरी के आरोपी को मथूरा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीआईए टू पुलिस टीम ने की पूछताछ.
BOL PANIPAT : 10 दिसम्बर 2024, सीआईए टू पुलिस की टीम देवी मुर्ति कॉलोनी में खादी ग्रामोद्योग समिति के ऑफिस में 4 साल पहले हुई चोरी मामले में दूसरे आरोपी को सोमवार को यूपी की मथूरा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान सतीश निवासी बुड़शाम हाल अदियाना के रूप में हुई। आरोपी चोरी के अन्य मामले में वर्ष 2023 से यूपी की मथूरा जेल में बंद था।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी संदीप निवासी ददलाना व फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरीशुदा सामान राह चलते अज्ञात युवक को बेचकर आरोपी सतीश ने अपने हिस्से में आई नगदी खाने पीने में खर्च करने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी सदीप ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी सतीश निवासी बुड़शाम व रवि के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी संदीप के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद आरोपी संदीप को माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी सतीश व रवि की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
यह है मामला
थाना शहर में विनय पुत्र जगदीश निवासी सेक्टर-12 ने अगस्त 2020 में पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह तिरूपति खादी ग्रामोद्योग समिति का ट्रस्टी है। समिति का कार्यालय देवीमुर्ति कॉलोनी में स्थित है। 20 अगस्त की देर रात अज्ञात चोर ऑफिस के गेट का ताला तोड़कर 1 बाइक, 1 कंप्यूटर, 2 एलईडी, ऑफिस में बने मंदिर से श्रीराम दरबार की मुर्तिया व अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गए। थाना शहर में विनय की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments