सैर पर निकले बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने की वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.
BOL PANIPAT : 07 फरवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने मार्च 2024 में सेक्टर 13/17 में सैर पर निकले बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने की वारदात में शामिल फरार तीसरे आरोपी को वीरवार देर शाम को निजापुर नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ बोदी निवासी लौहारी हिसार के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी राजेश निवासी इंद्रा कॉलोनी रोहतक व नवीन निवासी लौहारी हिसार के साथ मिलकर बुजुर्ग से कड़ा छीनने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी विनोद उर्फ बौदी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी राजेश व नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व छीना गया सोने का कड़ा बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी विनोद उर्फ बोदी निवासी लौहारी के साथ मिलकर कड़ा छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। सीआईए वन पुलिस टीम आरोपी विनोद उर्फ बोदी की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी।
यह है मामला
थाना सेक्टर 13/17 में अमरनाथ अरोड़ा निवासी यमुना एन्कलेव ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह एनएफएल से रिटायर्ड कर्मचारी है। 20 मार्च की सुबह करीब 7:45बजे वह घर से सैर करने निकला था। यमुना एन्कलेव सेक्टर 13/17 रोड से चौक की तरफ जा रहा था। सेक्टर 13/17 मुख्य रोड पर थोड़ी दूर चला तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार युवक उसके पास आकर रूका। युवक उससे सोशल वर्क के बारे में बात करने लगा। तभी एक और युवक उसके पास आकर सोशल वर्क की बात करने लगा। इसी दौरान दोनों लड़के छीना झपटी कर उसके हाथ में सोने का 22 ग्राम वजनी कड़ा निकाल कर बाइक सहित फरार हो गए। अमरनाथ की शिकायत पर थाना सेक्टर 13/17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments