एन.वी.आर्चरी एकेडमी, पानीपत के अंडर–17 कंपाउंड टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
BOL PANIPAT : फरीदाबाद,11 सितम्बर 2025, फरीदाबाद में चल रही 58वीं एसजीएफआई (SGFI) राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से लड़के और लड़कियाँ अलग–अलग जिलों से हिस्सा लेने पहुँचे । तीनों वर्गों – रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड – के मुकाबले का आयोजन हुआ. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पानीपत ज़िले के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ज़िले का नाम रोशन किया है।एन.वी.आर्चरी एकेडमी, पानीपत के अंडर–17 कंपाउंड टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और नगद पुरस्कार भी जीता। इस टीम में शामिल खिलाड़ी थे अहान, वंश, प्रियांशु,प्रिक्षित।इसके साथ ही, शैलेश्वर का चयन अंडर–17 इंडियन राउंड वर्ग में एसजीएफआई नेशनल्स के लिए हुआ है, जो वाराणसी में नवम्बर में आयोजित होने जा रहा है जो पानीपत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।इस अवसर पर पानीपत जिला तीरंदाजी कोच नागेश्वर वशिष्ठ ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन उनके अनुशासन, कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है। यह उपलब्धि न केवल पानीपत के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे हरियाणा के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।पानीपत से इस प्रतियोगिता में एन.वी.आर्चरी एकेडमी के छात्र–छात्राओं ने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। पानीपत के युवा तीरंदाजों की यह सफलता यह साबित करती है कि जिले में खेलों, विशेषकर तीरंदाजी की संस्कृति तेज़ी से विकसित हो रही है।
Comments