हरियाणा-यूपी सीमा पर पिलरों को लगाने का कार्य लगभग 30 जून तक होगा पूरा: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
वित्तायुक्त डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ की वीडियों कॉन्फ्रेस
BOL PANIPAT , 31 मार्च। हरियाणा की वित्तायुक्त डॉ. सुमित्रा मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर हरियाणा – यूपी सीमा पर पिलरों को लेकर स्थिति जानी। उन्होंने एक-एक करके सभी जिलों के उपायुक्तों से बात की व कितनी बाउण्डरी पिल्लर लगने है व कितने लग चुके है तथा यह कार्य कितने दिन में सम्पन्न होगी की वर्तमान स्थिति जानी। उपायुक्त ने वित्तायुक्त को बाउण्डरी पिल्लर लगाने का काम जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।
वित्तायुक्त ने अधिकारियों को वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों से 12 अप्रैल तक रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में 212 बाउण्डरी पिल्लर लगने हैं। इन की टैण्डर प्रक्रिया जारी है। 30 जून तक उन्होंने सभी पिल्लरों को लगाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने बताया कि विभाग की इस सन्दर्भ में बैठक भी ली गई थी। जिसमें अधिकारियों को कार्य को लेकर दिशानिर्देश भी दिए गए थे। उन्होंने तीन महीने में इस कार्य को सम्पन्न करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता सावित पान्नु, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी आदि मौजूद रहे।
Comments