योग से बडा कोई व्यायाम नहीं-संजय भाटिया।
महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा के लिए महिला आयोग हमेशा तत्पर: रेनू भाटिया
BOL PANIPAT , 14 नवम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में योग आयोग व महिला आयोग का संयुक्त कार्यक्रम स्थानीय एसडी पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संजय भाटिया , राज्य महिला आयोग के चेयरपर्सन रेनू भाटिया व राज्य योग आयोग के अध्यक्ष जयदीप आर्य पहुँचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रजव्वलित किया गया । इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग से बड़ा दुनिया में कोई व्यायाम नहीं है । उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग को लेकर मोदी जी के नेतृत्व में एक अलग इतिहास रचा है क्योंकि योग को लेकर देश के प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया के सभी देश एकमत नजर आये । उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में जगह – जगह वैलनेश सेन्टर बनाये हैं। बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के अभियान से भी महिलायें जागरूक हुई जिसके फलस्वरूप आज बेटियां बेटों से ज्यादा मेहनत कर हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग आज के समय में सबसे महत्त्व पूर्ण विषय है। आज प्रदेश में बहुत सारी महिलाएं योग को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही हैं , जो आने वाली पीढिय़ों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा । उन्होंने कहा है कि पूरी दुनिया में योग का एक अलग ग्रुप बन गया है जो मानव जीवन के स्वास्थ्य को लेकर अग्रणी रूप में कार्य कर रहा है । उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में मैडिकल कैम्प लगाकर डॉक्टरों के परामर्श अनुसार महिलाओं को योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं व महिलाओं से आहवान करते हुए कहा कि सभी अपने साथ दो अन्य महिलाओं या सहेलियों को योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ . जयदीप आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का यह एक बड़ा लक्ष्य है कि योग के माध्यम से एक नयी संस्कृति को शुरू किया जाये । इसी सोच के कारण ही आज विश्व भर में भारत देश योग गुरू के नाम से जाना जाने लगा है । उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का पहला ऐसा राज्य है जिसमें योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है । इसी कड़ी में योग शिक्षकों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला हरियाणा प्रदेश ही देश में पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति अनुसार आज भारत की बेटियां भी देश की आत्म रक्षा के लिए कार्य कर रही हैं ।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं व बेटियों को किया गया सम्मानित
योग आयोग व महिला आयोग के संयुक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए निरूपमा भट्टी , सुनिता नरवाल , प्रेमलता व छात्रा मानसी और भटेरी सहित अनेकों महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कॉलेज की सभी छात्राओं से भी अपील करते हुए कहा है कि वह भी अपने छात्र जीवन के साथ – साथ आने वाले जीवन में सामाजिक भलाई के कार्य करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें । इस दौरान कॉलेज की छात्रा मानसी व भटेरी ने योगा पर एक शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी उपस्थित जन समूह का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सांसद की धर्म पत्नी अंजू भाटिया, एसडी कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूपम अरोडा, योग आयोग के उपाध्यक्ष रोशन लाल सहित सदस्य चन्द्रकान्त पंतजलि योगापीठ भी मौजूद रहे ।
Comments