Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


आईओसीएल की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास करने मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at October 23, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 23 अक्तूबर 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने किवाना गांव के खेतों से गुजर रही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास करने की वारदात में शामिल फरार चल तीसरे आरोपी को मंगलवार देर शाम महराणा गांव में स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इशाक उर्फ काला निवासी धामड़ रोहतक हाल महराणा पानीपत के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी अभिषेक उर्फ शेखर व सुनील उर्फ सोनू के अतिरिक्त फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी इशाक उर्फ काला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अभिषेक उर्फ शेखर व सुनील उर्फ सोनू को पहले ही न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

यह है मामला

थाना समालखा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन उतरी क्षेत्र पाइप लाइन के प्रबंधक हंसराज मीना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन विभिन्न गांव से गुरते हुए पानीपत आईओसीएल में आई हुई है। 24 अक्तूबर को रात करीब साढे 9 बजे टीम पाइप लाइन को चेक करते हुए रामकुमार व पाला निवासी किवाना के खेत में पहुंची तो पाइप लाइन तक गड्डा खुदा मिला। पाइप लाइन की कोटिंग कटी हुई थी। थोड़ा आगे चलकर देखा करीब 8 फिट का एक सरिया पड़ा मिला। पास में पोल्ट्री फार्म पर दो बाइक खड़ी मिली और छत पर एक वेल्डिंग मशीन, एक आरी का ब्लेड व काला चश्मा मिला। आरोपियों ने गड्डा खोदकर पाइप लाइन से तेल चोरी करने का प्रयास किया है। थाना समालखा में प्रबंधक हंसराज की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments