Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


गलियों में पशु बांधने वालों को लगेगा जुर्माना. जरूरत पडऩे पर होगी एफआईआर दर्ज: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 15, 2025 Tags: , , , ,

-सरपंच व ग्राम सचिव समन्वय स्थापित कर विकास को दें गति।

-पंचायती जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा

-गांव की नालियां, गलियां साफ दिखाई दे, सफाई कर्मचारी यह सुनिश्चित करें

BOL PANIPAT ,15 मई। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने वीरवार को जिला सचिवालय के प्रथम तक पर स्थित सभागार में सनौली खंड के सरपंचों, ग्राम सचिवों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करके गांव के विकास को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जो ग्रामीण गलियों में पशुओं को बांधते हैं व ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा करते हैं पहले उन्हें सूचित करें न मानने पर जुर्माना लगाए व जरूरत पडऩे पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर संचालित की जा रही योजनाओं को और गति देने की आवश्यकता है। सरपंच गांव में जिला परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्य को चेक कर सकता है।
उपायुक्त ने सरपंचों की समस्याओं को भी सुना व उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया। उपायुक्त ने कहा कि आगामी समय में बारिश का मौसम नजदीक है, सभी नाले व गालियों की सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमे अभी से पौधारोपण के लिए भी जगह का चयन करना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए जोरदार प्रयास करने की आवश्यकता है। सभी सरपंचों को चाहिए कि वे कूड़े करकट को, पॉलिथीन को एक जगह डालना सुनिश्चित करें ताकि जरूरत पडऩे पर उसका उपयोग किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सरपंच की अहम जिम्मेदारी है वो गांव को साफ सुथरा रखे व सफाई कर्मचारियों को उनको इसके प्रति जागरूक करे।
उपायुक्त ने सरपंचों को निर्देश दिए कि वो गांव की साफ सफाई को लेकर सफ़ाई कर्मचारियों के कार्यों की समय समय पर जांच करें व स्वयं निरीक्षण भी करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर जो अवैध अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। सभी ग्राम सचिवों को सरपंचों का सहयोग करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि गांव की गलियों में जो ग्रामीण भैंसों को बांधकर गांव की सफाई की अनदेखी करते हैं व गंदगी को बढ़ावा देते हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी। उपायुक्त ने कहा कि शहरो की तरह गांव को भी पॉलिथीन मुक्त करना है इसके लिए आज से ही प्रयास करने होंगे वे गांव में जाकर खुद निरीक्षण करेंगे वह सफाई का मुआयना करेंगे। इस मौके पर सीईओ डॉक्टर किरण सिंह, डिप्टी सीईओ कंचन लता विभिन्न गांव के सरपंच व ग्राम सचिव मौजूद रहे।

Comments