रास्ता रोककर कैंटर चालक से मारपीट व तोड़फोड़ करने के तीन आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 15 मई 2025, थाना चांदनी बाग पुलिस ने उझा रोड पर एकता विहार कॉलोनी के पास रास्ता रोक कर कैंटर चालक से मारपीट व कैंटर में तोड़फोड़ करने के तीन आरोपियों को बुधवार शाम को सेक्टर 24 से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पारस व अनुज निवासी एकता विहार कॉलोनी व अरूण निवासी निंबरी के रूप में हुई।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में डिवाना गांव निवासी अमित पुत्र रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह कैंटर पर ड्राईवरी करता है। 14 मई को वह ऑयशर कैंटर को गांव कुराड़ से पानीपत लेकर आ रहा था। वह उझा रोड पर एकता विहार कॉलोनी के पास पहुंचा तो चार व्यक्तियों ने रास्ता रोककर कैंटर को रूकवा लिया और उसके साथ मारपीट कर कैंटर के शीशे व केबिन में तोड़फोड़ कर दी। चारों आरोपी उसके साथ मारपीट कर व कैंटर में तोड़फोड़ कर जांन से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। जिनमे से उसे तीन के नाम का पता चला है जो अनुप पुत्र अशोक, पारस पुत्र बालिस्टर व अंकुर निवासी एकता विहार कॉलोनी थे और एक आरोपी के नाम का पता नहीं चला। थाना चांदनी बाग में अमित की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम ने देर शाम को आरोपी पारस, अनुज व अरूण को सेक्टर 24 से गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों बुधवार को अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ बाइक पर सवार होकर उझा रोड पर जा रहे थे। एकता विहार कॉलोनी के पास कैंटर चालक ने उन्हें साइड नहीं दी। इसी को लेकर चालक से मारपीट व कैंटर में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से तीनों आरोपियों की बेल हो गई। वारदात में शामिल इनके फरार साथी आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments