अवैध शराब सहित अलग अलग स्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार. 17 बोतल अवैध शराब व 9 बोतल बीयर बरामद.
BOL PANIPAT : 18 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा जिला में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्जों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए है। इसी के तहत पुलिस की टीमों ने प्रभावी गश्त करते हुए सोमवार देर शाम अलग अलग स्थान से तीन युवकों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 17 बोतल अवैध शराब व 9 बोतल बीयर बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सोमवार को थाना तहसील कैंप पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान वधावा राम कॉलोनी में राधा फैक्टरी के पास मौजूद थी। फैक्टरी के पास गली में प्लाटिक थेला लेकर घुम रहा संदिग्ध किस्म का एक युवक पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर प्लास्टिक थेले को चेक किया तो 2 बोतल, 3 अध्धे व 12 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतीश पुत्र रामप्रकाश निवासी भोला चौक नूरवाला के रूप में हुई।
इसी प्रकार थाना तहसील कैंप पुलिस की दूसरी टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर वधावा राम कॉलोनी की गली नंबर तीन में दंबिश देकर अवैध शराब बेच रहे एक युवक को 7 बोतल बीयर और 2 बोतल व 1 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टेग सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजू पुत्र बाबूराम निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में हुई।
इसी प्रकार थाना समालखा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव नारायणा में घर के बाहर बैठक में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी दरिया सिंह पुत्र पुत्र माकड निवासी नारायणा को 5 बोतल, 4 अध्धे व 8 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments