मारपीट कर राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के और तीन आरोपी काबू।
BOL PANIPAT : 02 मार्च 2025, सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने मारपीट कर राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के और तीन आरोपियों को विद्यानंद कॉलोनी में ग्राउंड के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान राजा निवासी बलजीत नगर व अब्दुल रहमान अंसारी व मोनिस उर्फ लंबू निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में हुई।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने पांच साथी आरोपी सोहेल उर्फ रियाज, साहिल, अनस उर्फ पंपा, सुहेल व चांद के साथ मिलकर राहगीर से मारपीट कर मोबाइल व पर्स लूटने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने बीते वीरवार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मारपीट कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के आरोपी सोहेल उर्फ रियाज, साहिल, अनस उर्फ पंपा, सुहेल व चांद निवासी विद्यानंद कॉलोनी को काला आंब मोड़ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पांचो आरोपियों ने फरार अपने तीन साथी आरोपी राजा निवासी बलजीत नगर व अब्दुल रहमान अंसारी व मोनिस उर्फ लंबू निवासी विद्यानंद कॉलोनी के साथ मिलकर बीते दिनों सेक्टर 25 में फोन सुन रहे एक युवक को डंडो से चोट मारकर उसका मोबाइल फोन व पर्स लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पर्स में 2500 रूपए कैश व 2 ग्राम सोना था। लूट की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अमित पुत्र सोमपाल निवासी साई कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। इसके अलावा भी आरोपियों ने लूट व चोरी की तीन अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि वारदात में शामिल गिरोह के फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटा गया सामान व नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार शाम को आरोपी राजा, अब्दुल रहमान अंसारी व मोनिस उर्फ लंबू को विद्यानंद कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्कूटी, 8 डंडे व लूटे गए पैसों में से बचे 2500 रूपए व आधार कार्ड बरामद कर रविवार को पांचों आरोपियों की रिमांड अवधी पूरी होने पर उनके साथ आरोपी राजा, अब्दुल रहमान अंसारी व मोनिस उर्फ लंबू को भी माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
निम्न वारदातों का खुलासा हुआ था
7 फरवरी को दिन के समय सनौली रोड स्थित रूपचंद्र कॉलोनी में घर से एक मोबाइल फोन चोरी किया।
16 फरवरी की देर शाम सेक्टर 25 में फोन सुन रहे युवक को लाठी डंडो से चोट मारकर उसका मोबाइल व पर्स लूटा।
5 फरवरी की देर शाम जिमखाना क्लब के नजगदीक नाला के पास युवक को सूए से चोट मारकर मोबाइल फोन व 1 हजार रूपए कैश लूटा।
13 फरवरी को सेक्टर 25 में भारत पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे नाला पुलिया के नजदीक स्कूटी सवार युवक को रोककर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीना।
Comments