Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को आमजन तक ले जाने के लिए पानीपत में तिरंगा यात्रा का आयोजन 15 मई को सांय 5 बजे से

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 14, 2025 Tags: , , , ,

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होगे बतौर मुख्यतिथि यात्रा में शामिल

BOL PANIPAT : 14 मई। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत आतंकियों और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। सेना के इस अद्भुत पराक्रम और शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों और जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में अगले 11 दिनों तक तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी के तहत पानीपत जिले में 15 मई को आयोजित तिरंगा यात्रा में करनाल लोकसभा के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस यात्रा में शामिल होगे।

  भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की विजयगाथा को आमजन के मध्य ले जाने व सेना के पराक्रम को सलाम और युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में जनजागरण का माध्यम बनने जा रही इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता रहेगी।

यह होगा तिरंगा यात्रा का शेड्यूल

जिला भाजपा अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया बताया कि 15 मई को पानीपत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है, यह यात्रा जिला सचिवालय से चल कर वंदे मातरम  चौक तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया की इस यात्रा को सासंद एंव केद्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, यह तिरगां यात्रा पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक रहेगी, शहर के सभी राजनैतिक एवं गैर राजनितिक लोग इसमें भाग लेगे। 

Comments