Wednesday, July 9, 2025
Newspaper and Magzine


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची के कार्य के तहत 20 जुलाई तक सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 11, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 11 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने मंगलवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में उपस्थित सभी को कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत आगामी 20 जुलाई तक सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे। 22 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी मतदाता केंद्रों की रिपोर्ट तैयार होगी।
उन्होंने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का 17 अक्टूबर को प्रकाशन किया जाएगा और 30 नवंबर तक सभी दावे और आपत्तियां लिए जाएंगे। 21 22 अक्टूबर और 4 व 5 नवंबर को वोट बनवाने के लिए विशेष तिथियां घोषित की गई है। 26 दिसंबर से पूर्व सभी दावे और आपत्तियां का निष्पादन किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे कार्य में उनका सहयोग करें तथा वोट से वंचित पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु उन्हें जागरूक करें। बैठक में नगर अध्यक्ष राजेश सोनी के अलावा डीडीपीओ सुमित चौधरी भी उपस्थित रहे।

Comments