Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


बाइक व मोबाइल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार. मोबाइल व बाइक बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 6, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 06 अप्रैल 2025, एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने गोहाना मोड़ के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे नशे की हालत में सो रहे युवक की बाइक व मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को शनिवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सेक्टर 12 में गंदा नाला के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान अजय पुत्र सोमपाल व सूरज पुत्र चरण सिंह निवासी अशोक विहार कॉलोनी कुटानी रोड के रूप में हुई।

एंटी व्हीकल थेफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहतास ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल व बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम किया। शनिवार को दोनों आरोपी चोरी की बाइक पर सवार होकर चोरी के मोबाइल फोन को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में सेक्टर 12 में नाला के पास घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक व मोबाइल फोन बरामद का पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मान्य न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में मुकेश पुत्र विनोद निवासी संत नगर बुराड़ी दिल्ली में पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 3 जनवरी की देर शाम को बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपनी बहन के घर कुटानी रोड स्थित पहलवान चौक पर आ रहा था। मुरथल पहुंचने पर उसने एक बीयर पी ली। रात करीब 10:00 बजे गोहाना मोड़ पर पहुंचा तो नशा ज्यादा होने के कारण उसे नींद आने लगी। वह गोहाना मोड़ के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे बाइक को खड़ी कर सो गया था। कुछ देर बाद नींद से जागा तो उसकी बाइक नहीं मिली। उसने पेट की जेब चेक की तो मोबाइल में बाइक की चाबी भी नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी बाइक व मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments


Leave a Reply