हवाई फायर करने मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 24 जनवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने चुलकाना गांव में हवाई फायर करने मामले में वीरवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान राजेंद्र निवासी चुलकाना व बलवान निवासी वधावाराम कॉलोनी हाल देशराज कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना समालखा में मदन लाल पुत्र कर्मसिंह निवासी चुलकाना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 2 जनवरी को शाम करीब 7:30 बजे वह घर पर था। घर के साथ खाली प्लाट में गांव निवासी राजेंद्र पुत्र छाजू अपने एक साथी के साथ खड़ा था। उन दोनों में से एक ने हवाई फायर किया और वह से चले गए। उसने उस समय डायल 112 पर सूचना दी लेकिन घटना बारे लिखित में कोई शिकायत नही दी। 8 जनवरी को वह प्लाट में काम कर रहा था। तब उसी जगह पर उसको एक खाली खोल मिला। थाना समालखा में मदन लाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया वह दोनों दोस्त है। आरोपी बलवान के पास लाईसेंसी पिस्तौल है। 2 जनवरी को आरोपी राजेंद्र व आरोपी बलवान चुलकाना गांव में गए थे। वहा आरोपी राजेंद्र ने कहा कि गांव में हवाबाजी करते है। साथ ही कहा हवाई फायर करके दिखाओं देखते है कि पिस्तौल चलती भी है के नही। साथी आरोपी राजेंद्र के कहने पर आरोपी बलवान के अपनी लाईसेंसी पिस्तौल से एक हवाई फायर कर दिया। पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोडा गया।
Comments