घर से बुलाकर चोट मारने के दो आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 3 सितम्बर 2024, थाना समालखा पुलिस ने नारायणा गांव में युवक को घर से नहर पुल के पास बुलाकर चोट मारने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आकाश व सुमित निवासी नारायणा के रूप में हुई।
थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कड़ा बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपियों की बेल हो गई।
इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना समालखा में संजय पुत्र सुरेंद्र निवासी नारायणा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पास 20 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे आकाश पुत्र विक्रम की फोन पर काफी सारी कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर विक्रम कहने लगा उसको मिलकर कुछ बात करनी है। वह डिडवाडी वाले रजवाहे के पुल के पास बैठा है यहा पर आ जाओ। उसने जाने से मना कर दिया तो आकाश बार बार उसको फोन करता रहा। और न मानने पर वह उसके पास चला गया। वहा पहुंचते की आरोपी आकाश ने अपने साथी रिंकू, आशीष, विका व अमित के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोपी अमित ने उसको पकड़ लिया और आरोपी आकाश ने नाक पर पंच मारें, आरोपी रिंकू ने सरिये से आंख पर चोट मारी, आरोपी आशिष ने लोहे की पती से चोट मारी।
उसने बचाव के लिए शौर किया। लोगों को आते देखकर आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
Comments